महापौर ने की जनता से अपील, आखिरी दिन उठायें ओटीएस योजना का लाभ
महापौर संयुक्ता भाटिया ने लखनऊ जनता से ओटीएस योजना का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि आखिरी दिन ब्याज और एरियर में छूट का लाभ उठायें। क्योंकि गृहकर के पुराने ब्याज के मकड़जाल से मुक्ति का यह आखिरी दिन हैं। क्योंकि इसके बाद कोई ब्याज में पूरी छूट प्रदान नहीं की जाएगी एवं अतिरिक्त अर्थदंड देना पड़ेगा। इसलिए सभी लोग इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाते हुए अपना पुराना गृहकर जमा करवाते हुए पुराने मकड़जाल से मुक्ति पाकर नयी शुरुआत करें।
महापौर ने आगे कहा कि अगर गृहकर जमा करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी आती है, तो नगर आयुक्त या उन्हें सीधे संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त महापौर ने नगर आयुक्त को ओटीएस योजना केस आखिरी दिन रात 12 बजे तक स्टाल खोलने के लिए भी निर्देशित किया। महापौर के आदेश के पश्चात नगर निगम ने आखिरी दिन के लिए विशेष इंतजाम किया हैं।
यह भी पढ़ें: चंद्रयान-2 को चंद्रमा के नजदीक ले जाने का पहला चरण सफल : ISRO
वहीं, महापौर ने बताया कि लखनऊ नगर निगम का सामान्य सदन 19 सितंबर को मुख्यालय स्थित त्रिलोकनाथ हाल में आहूत किया जाएगा। इसके लिए महापौर संयुक्ता भाटिया ने नगर आयुक्त को पत्र लिख निर्देशित किया। महापौर ने नगर आयुक्त को लिखे पत्र में कहा कि जल्दी ही सभी पार्षदों से उनके प्रश्नों को मंगा लिया जाए। जिससे अधिकारी गण जनता से संबंधित प्रश्नों की जबाबदेही के लिए पूर्ण तैयारी के साथ आये। इसके अतिरिक्त महापौर ने सभी पार्षदों को समय से एजेंडा पहुंचाने के लिए भी निर्देशित किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)