एक तरफ भाजपा पार्टी 2019 लोक सभा चुनाव के लिए जगह-जगह कार्यक्रम करके पैठ जमाने में लगी है तो दूसरी तरफ उन्हीं के नेता पार्टी की फजीहत कराने में लगे हुए हैं। दरअसल, सोमवार को एक कार्यक्रम में कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे सोती हुई नजर आईं।
यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद थे। इतना ही नहीं एक तरफ डिप्टी सीएम प्रमिला पांडे की तरीफों के पुल बांध रहे तो दूसरी तरफ मेयर साहिबा की सोते हुए तस्वीर कैमरे में कैद हो गई।
आपको बता दें कि शनिवार को भाजपा ने पूरे प्रदेश में कमल संदेश रैली के तहत बाइक रैली कर के जनता के बीच पार्टी का प्रचार प्रसार किया था। इसी क्रम में भाजपा के मंत्री से लेकर नेता और विधायक तक जी जान से पार्टी के प्रचार प्रसार में जुटे हैं।
बर्रा-कानपुर नगर में स्वर्गीय किशनलाल वरुण चौक का लोकार्पण किया श्री सतीश महाना श्री महेश त्रिवेदी श्रीमती कमल रानी वरुण डॉक्टर अरुण पाठक महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे श्री भगवती सागर अभिजीत सांगा श्री सुरेंद्र मैथानी आदि जनप्रतिनिधि व पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे pic.twitter.com/n0JDFtou6t
— Dr Dinesh Sharma BJP (@drdineshbjp) November 19, 2018
ऐसे में कानपुर में कार्यक्रम के दौरान मेयर साहिबा की सोते हुए फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो ने पार्टी की अच्छी खासी किरकिरी करा दी है। जबकि इस कार्यक्रम में योगी सरकार में मंत्री से लेकर विधायक भी मौजूद थे।
इस दिनेश शर्मा बर्रा कानपुर नगर में स्व. किशनलाल वरुण चौक का लोकार्पण करने पहुंचे थे। इस दौरान सतीश महाना महेश त्रिवेदी, कमल रानी वरुण डॉक्टर अरुण पाठक महापौर प्रमिला पांडे, भगवती सागर अभिजीत सांगा, सुरेंद्र मैथानी आदि जनप्रतिनिधि व पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)