मायावती का यू-टर्न, कहा- भाजपा से मेल नहीं, सपा को हराना ही लक्ष्य

मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने साफ तौर पर कहा कि वो समाजवादी पार्टी को हराने के लिए किसी का भी समर्थन करने को तैयार है। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीजेपी के साथ उनका किसी भी प्रकार के गठबंधन नहीं है।

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि मुस्लिम समाज के प्रति अपनी विचारधारा का हवाला देते हुए मायावती ने ये भी कहा है कि वो बीजेपी के साथ चुनाव लड़ ही नहीं सकतीं, क्योंकि उनकी पार्टी की विचारधारा उनसे नहीं मिलती।

बीजेपी के साथ गठबंधन से इंकार-

मायावती ने कहा कि बीजेपी से उनकी पार्टी की विचारधारा नहीं मिलती, ऐसे में उनके साथ गठबंधन का सवाल ही नहीं उठता। इतना ही नहीं उन्होंने केंद्र पर सीबीआई और ईडी के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें परेशान किया गया है।

आमने सामने सपा बसपा-

लोकसभा चुनाव में साथ मिलकर चुनाव लड़ चुकीं सपा बसपा अब आमने-सामने हैं। मायावती ने फिर ये बात दोहराई है कि वो सपा को किसी भी कीमत पर जीतने नहीं देंगी।

‘मैं संन्यास लेने वाली नहीं’-

बसपा सुप्रीमो ने कहा है कि वो किसी भी दबाव में आने वाली नहीं हैं। मायावती ने साफ किया है कि वो अभी संन्यास नहीं लेने वाली हैं, वे काफी मजबूत हैं और एमएलसी चुनाव में सपा को हराएंगी।

यह भी पढ़ें: BJP महिला प्रत्याशी पर अभद्र टिप्पणी करने पर भड़कीं मायावती, कहा- माफी मांगे कांग्रेस

यह भी पढ़ें: हाथरस कांड को लेकर मायावती ने राष्ट्रपति से कहा, ‘दलित होने के नाते दखल दें’

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)