कल चेन्नई जाएंगी मायावती, आर्मस्ट्रांग के परिवार से करेंगी मुलाकात , समर्थकों से शांति की अपील…

0

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में शुक्रवार की शाम बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की खुलेआम चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार, छः बाइक सवार हत्यारों ने आर्मस्ट्रांग को चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किया और घटनास्थल से भाग गए. हालांकि, इसके बाद पुलिस कार्रवाई में उन 8 संदिग्धों को आज गिरफ्तार किया गया है. वहीं इसके साथ ही बसपा सुप्रीमों ने एलान किया है कि, वह रविवार को चेन्नई जाएंगी और मृतक के परिजनों से मुलाकात करेंगी.

इस बात की जानकारी मायावती ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट के माध्यम से दी है. जिसमें उन्होने लिखा है कि, ‘तमिलनाडु में बीएसपी के कर्मठ एवं समर्पित नेता व स्टेट पार्टी यूनिट के अध्यक्ष श्री के. आर्मस्ट्रांग की कल शाम उनके चेन्नई आवास के बाहर की गयी जघन्य हत्या से पूरे समाज में दुःख व आक्रोश की लहर. सरकार को अविलम्ब सख्त/जरूरी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं को आगे रोका जा सके. इस अति-दुःखद व चिन्ताजनक घटना की गंभीरता आदि को देखते हुए कल सुबह मेरा चेन्नई जाकर श्री आर्मस्ट्रांग को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने व उनके पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना देने का कार्यक्रम है. सभी शान्ति व्यवस्था बनाए रखें, यह अपील है.’

चेन्नई पुलिस ने 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया

वहीं इस मामले में चेन्नई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. इसकी जानकारी चेन्नई उत्तर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त असरा गर्ग द्वारा दी गयी है. जिसमें उन्होने कहा है कि, “हत्या के मामले में हमने अब तक 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. यह प्रारंभिक जांच है. हमने दस टीमें गठित की हैं. हम अपराधियों को सामने लाने के लिए काम कर रहे हैं. इन संदिग्धों से पूछताछ के बाद हम हत्या के पीछे के मकसद का पता लगा पाएंगे. कुछ धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया है.”

इससे पहले अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया था कि , ‘तमिलनाडु बीएसपी अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या की जांच के लिए असरा गर्ग आईपीएस, एडिशनल सीओपी (उत्तर) के नेतृत्व में 10 विशेष टीमें गठित की गई हैं.’

अज्ञात हमलावरों ने किया हमला

आपको बता दें कि, यह हमला शुक्रवार शाम 7.30 चेन्नई स्थित आर्मस्ट्रांग के आवास के बाहर हुआ है, जब वे अपने घर के बाहर खड़े थे. इस दौरान छ: अज्ञात लोगों ने अचानक से उनके ऊपर चाकूओं से हमला कर दिया. इस हमले में आर्मस्ट्रांग बुरी तरह से जख्मी हो कर वहीं पर गिर पड़े और आरोपी हमले को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए. इसके बाद बसपा नेता को उपचार के लिए ग्रीम्स रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

Also Read: सरकार दोषियों के खिलाफ अविलम्ब करे सख्त कार्रवाई ”- मायावती 

कौन थे के. आर्मस्ट्रांग ?

आपको बता दें कि, पेशे से वकील और नेता के आर्मस्ट्रांग ने साल 2006 में अपना राजनीतिक कैरियर शुरू किया था, साल 2006 में शहर के एक वार्ड में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी. लेकिन उन्हें पहचान तब मिली जब उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को आमंत्रित किया और चेन्नई के अमिनजिकरई में पुल्ला रेड्डी एवेन्यू में एक बड़ी रैली और जनसभा आयोजित की थी. इसके बाद साल 2011 में आर्मस्ट्रांग ने कोलाथुर निर्वाचन क्षेत्र में डीएमके के एमके स्टालिन से चुनाव लड़ा, लेकिन जीत नहीं पाए.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More