‘भाजपा की मंशा मंदिर बनाने की कभी रही ही नहीं’
बसपा सुप्रीमों मायावती ने अयोध्या में होने वाली धर्मसभा और भाजपा पर एक साथ निशाना साधते हुए कहा कि ये भाजपा का चुनावी स्टंट है और मंदिर बनाने को लेकर कभी भी सीरियस नहीं रही। पांच साल होने वाले हैं लेकिन अभी तक मंदिर नहीं बना पाए। नरेंद्र मोदी ने 2014 में जनता से जो वादा किया था उसका 50 फीसदी भी पूरा नहीं किया है। भाजपा को पता चल गया है कि अब वो दोबारा सत्ता में नहीं आने वाली है।
भाजपा की मंशा मंदिर बनाने की कभी रही ही नहीं
राम मंदिर निर्माण के बहाने मायावती ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, मोदी सरकार अपनी नाकामयाबी छिपाने के लिए राम मंदिर मुद्दे को तूल दे रही है। अगर उनकी मंशा मंदिर बनाने की रही होती तो उन्हें पांच साल तक इतंजार नहीं करना पड़ता। मंदिर मुद्दे को फिर से हवा देने के पीछे भाजपा की राजनीतिक रणनीति है। जिसे जनता पूरी तरह से समझ चुकी है।
Also Read : अयोध्या के लिए रवाना हुए उद्धव ठाकरे
बसपा के नाम पर विपक्ष संगठन चला रहा है
मायावती ने भीम आर्मी, बहुजन यूथ फॉर मिशन 2019 जासे संगठनों पर भी निशाना साधा और कहा कि, ये संगठन पर्दे के पीछे से किसी दूसरे के इशारे पर चलाए जा रहै हैं। बसपा सुप्रीमो ने कहा, ये संगठन दलित बस्तियों में रहने वाले हमारे भोले-भाले लोगों को बहन जी को प्रधानमंत्री बनाने को लेकर बहका रहे हैं।
पीएम मोदी को पता चल गया है, भाजपा की सरकार नहीं आएगी
ये जितने भी संगठन बसपा के नाम पर चलाए जा रहे हैं वो सभी दलित लोगों की भावनाओं से खेल रहे हैं और उनसे फंड इक्ट्ठा करके उसका दुरुपयोग कर रहे हैं। मायावती ने आगे कहा कि, भाजपा को, खासकर नरेंद्र मोदी को पता चल गया है कि 2019 में उनकी सरकार जाने वाली है और दोबारा फिर कभी सत्ता में नहीं आएंगे। क्योंकि उन्होंने जनता से किए वादे अभी तक पूरे नहीं किए हैं।