बच्चो की मौंत को गम्भीरता से ले सरकार : मायावती

0

मायावती(Mayawati) ने कहा है कि गोरखपुर में बच्चो की मौंत को गम्भीरता से ले और इसके लिये वो पूरे मामले की जांच के लिये बसपा की तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल भी भेजेगी । इस पूरे मामले की जांच कर उन्हें रिपोर्ट सौंपेगा। साथ ही उन्होंने विभागीय मंत्री को बर्खास्त करने की भी मांग की है।

read more :   30 बच्चों की मौत की खबरें भ्रामक हैं : प्रदेश सरकार

राज्य सरकार पर मायावती के गम्भीर आरोप

मायावती ने कहा, “गोरखपुर के सरकारी अस्पताल में मासूमों की मौत से महिलाओं की गोद उजड़ जाना भाजपा शासनकाल में जनहित व जनकल्याण की घोर आपराधिक लापरवाही का खास उदाहरण है। इस दर्दनाक घटना के लिए भाजपा सरकार की जितनी भी भर्त्सना व निंदा की जाए वह कम है।”उन्होंने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए व पीड़ित परिवार की हर प्रकार से पूरी मदद भी होनी चाहिए।

एंटी रोमियो आदि ध्यान बांटने वाले मुद्दे ज्यादा महत्व रखते हैं  : मायावती

मायावती ने तंज कसते हुए कहा, “वैसे भाजपा का स्वभाव गलतियों को स्वीकार कर लेने वाला नहीं है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग की इस प्रकार की घोर आपराधिक लापरवाही के लिए विभागीय मंत्री को बर्खास्त करने का मामला मुख्यमंत्री की विवेक पर ही छोड़ देना बेहतर है।

वैसे भी भाजपा के लिए खासकर दलित-विरोधी, पिछड़ा वर्ग व मुस्लिम-विरोधी मामले के साथ-साथ तिरंगा, वंदेमातरम, मदरसा व एंटी रोमियो आदि ध्यान बांटने वाले मुद्दे ज्यादा महत्व रखते हैं।”

उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री स्वयं गोरखपुर में सरकारी दौरे पर थे और ऐसे में यह दर्दनाक हादसा सरकार की क्षमता व उसकी कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगता है। पीड़ित परिवार वालों को न्याय दिलाने के प्रयास के तहत बसपा का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गोरखपुर जाकर स्थिति का आकलन करके रिपोर्ट तैयार करेगा।

बसपा अध्यक्ष ने कहा कि इस दल में बसपा प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर, लालजी वर्मा व क्षेत्र के पार्टी प्रभारी दिनेश चंद्रा शामिल होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More