अपराध रोकना बीजेपी के बस की बात नहीं : मायावती

0

बहुजन समाज पार्टी  की अध्यक्ष मायावती ने सहारनपुर के जातीय दंगे की घटना पर गहरा अफसोस व चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सांप्रदायिक घटनाओं के बाद अब जातीय संघर्ष की वारदात से प्रदेश दहलने लगा है, जिससे यह साबित होता है कि बेहतर अपराध-नियंत्रण व कानून-व्यवस्था भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बस की चीज नहीं है।

मायावती ने कहा, “बिना अनुमति के जुलूस निकालना व उस दौरान मनमानी करके वातावरण को प्रदूषित व हिंसक बनाना वास्तव में एक फैशन सा हो गया है, जिसको रोक पाने में भाजपा सरकार विफल साबित हो रही है।

इतना ही नहीं बल्कि भाजपा सरकार की ‘भगवा तुष्टीकरण’ की नीति के कारण कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करना, हत्या व हिंसा करना सामान्य बात होती जा रही है, जिस कारण प्रदेश में भय व आतंक का एक नया खराब माहौल पैदा होता जा रहा है।”

Also read : पत्थरबाजों से निपटेंगे जनसेना के जवान

उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद हर दिन हर नेता व मंत्री आदि रोज नई-नई बातें व घोषणाएं कर रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत में ठीक उसका उल्टा हो रहा है। बिना अनुमति के तथा नई परंपरा की शुरुआत करने वाले लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को अब अपनी कथनी व करनी में अंतर को समाप्त करके प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति को जनहित में बेहतर बनाना होगा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More