बसपा नेताओं के साथ मायावती की बैठक, मोबाइल फोन व पेन ले जाने की इजाजत नहीं
लोकसभा चुनाव 2019 में महागठबंधन (बसपा-सपा-रालोद) की बदौलत 10 सीटें जीतने वाली बहुजन समाज पार्टी की निगाह अब विधानसभा उपचुनाव पर है।
उत्तर प्रदेश में 12 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। इन चुनावों में बसपा बिना किसी गठबंधन के मैदान में उतर रही है। ऐसा पहली बार है जब बसपा विधानसभा उप चुनाव में उतरेगी।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज पार्टी के देशभर के प्रमुख पदाधिकारियों की लखनऊ में अहम बैठक बुलाई है।
इस बैठक में नेताओं को मीटिंग हॉल में प्रवेश करने से पहले मोबाइल, बैग, पेन, कार की चाबी सहित अपना सामान जमा करना पड़ा।
पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी प्रस्तावित है जिसमें मायावती अहम फैसले कर सकती हैं। इस बैठक के मद्देनजर बसपा सुप्रीमो पिछले सप्ताह ही दिल्ली से लखनऊ आ चुकी है।
इसमें विभिन्न राज्यों में अगले साल तक होने वाले विधानसभा चुनावों व जनाधार बढ़ाने के बारे में जरूरी दिशानिर्देश दिए जाने की संभावना है। यूपी में भाईचारा संगठन के गठन के संबंध में की जा रही कार्यवाही का फीडबैक ले सकती है।
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजा आने तथा समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन टूटने के बाद होने वाली इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: BJP विधायक विवादित बयान, राजनैतिक दरिद्र हैं अखिलेश और मायावती
यह भी पढ़ें: सपा नेता हत्याकांड में तीन गिरफ्तार, पुरानी रंजिश के चलते हुई थी हत्या
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)