देश में जल्द होंगे चुनाव : बसपा सुप्रीमो मायावती
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने चुनाव (elections) को लेकर बड़ा बयान दिया है। मायावती ने समय से पहले ही चुनाव होने की आशंका जताई है। मायावती ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, देश में आम चुनाव तय वक्त से पहले हो सकते हैं। इसके लिए इशारे मिलने शुरू हो गए हैं।
मायावती ने मीडिया से बातचीत में कहा, भाजपा सरकार यूपी समेत दूसरे राज्यों में प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर रही है। इसका सीधा सा अर्थ यही है कि देश में चुनाव समय से पहले हो सकते हैं।
Also Read : एक ही परिवार के छह लोगों ने मौत को लगाया गले…
बसपा सुप्रीमो ने कहा, पीएम मोदी ने पूर्वांचाल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया। वह 2014 में भी ऐसा कर चुके हैं। इसके बावजूद वह फिर से इसका उदघाटन कर रहे हैं। मायावती ने कहा, ‘आगामी मानसून सत्र में पीएम मोदी को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना है। बीजेपी पिछले सत्र की तरह इसे भी चलने नहीं देगी। बीजेपी ने लोकसभा की तरह राज्यसभा को भी जनहित, जनकल्याण और देशहित से दूर रखने का प्रयास किया है, जो कि निंदनीय है।
मायावती ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘बीजेपी और पीएम मोदी ने अब विकास के एजेंडे को छोड़कर सांप्रदायिक और जातिवादी राग अपनाना शुरू कर दिया है। उनके द्वारा हिंदू-मुस्लिम, श्मशान-कब्रिस्तान और फेक न्यूज को सरकारी संरक्षण दिया जा रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)