मायावती : योगी सरकार आने के बाद ध्वस्त हो गई कानून-व्यवस्था
समाजवादी पार्टी को अक्सर ही कानून-व्यवस्था पर घेरने वाली बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के रडार पर अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ है। बसपा मुखिया ने आज डॉ. भीमराव आम्बेडकर जयंती पर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर वार किया है।बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज आम्बेडकर जयंती के दौरान मीडिया को संबोधित किया।
भाजपा सरकार पर जम कर निशाना साधा
मायावती ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा सीएम योगी आदित्यनाथ पर डॉ. आम्बेडकर जयंती मनाने को ढोंग बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा के इन दोनों नेताओं ने दलितों के हित में कुछ भी नहीं किया है। मायावती ने डॉ. आम्बेडकर जयंती की बधाई देते ने बाद भाजपा सरकार पर जम कर निशाना साधा।
Also Read : अंबेडकर जयंती आज, PM मोदी ने दी शुभकामनाएं, कई शहरों में बढ़ाई गई सुरक्षा
मायावती ने इस दौरान केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से दलित व आदिवासियों के लिए अध्यादेश लाने की मांग की। इसी के साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तभी से यहां की कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है। बेटियां सुरक्षित नही है, उन्नाव रेप कांड में सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही।
भाजपा के लोग ही गलत बयानबाजी कर रहे है
सरकार के विधायक ही ऐसे आपराधिक मामलो में शामिल है। ऐसे ही कठुआ में हुई दुष्कर्म की घटना में भी भाजपा के लोग ही गलत बयानबाजी कर रहे है।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एससी/एसटी एक्ट के मामले में सही पैरवी नही की।
सरकार अब दलित व आदिवासियों के लिए अध्यादेश लाये
इससे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दलितों के प्रति नियत साफ नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार आम्बेडकर जयंती मनाने का ढोंग न करे। उनके लिए काम करे तो बेहतर होगा। सिर्फ बातों से दलितों का हित नहीं होगा। सरकार अब दलित व आदिवासियों के लिए अध्यादेश लाये। केवल जयंती की बात नही है, जब भी दलितों की हित की बात आई, सरकार हमेशा पीछे रही है।
दैनिक जागरण
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)