चुनाव से पहले मायावती को तगड़ा झटका, 6 BSP और 1 BJP विधायक ने थामा सपा का दामन
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बीएसपी के बागी 6 विधायकों ने सपा का दामन थाम लिया। बता दें कि BSP के विधायक असलम अली, असलम राईनी, सुषमा पटेल, हरगोविंद भार्गव, मुज्तबा सिद्दीकी और हाकिम लाल बिंद समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। इनके अलावा सीतापुर से बीजेपी विधायक राकेश राठौर ने भी समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। इन सभी को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलाई।
जनता को भाजपा ने दिया धोखा:
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से काफी संख्या में लोग सपा में आना चाहते हैं। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी का कहना है कि 90 प्रतिशत संकल्प पत्र का काम पूरा कर लिया गया है। बचा हुआ काम भी अगले दो महीने में पूरा हो जाएगा। मेरा कहना है कि बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र को कूड़ेदान में फेंक दिया है। उसने कभी भी अपने संकल्प पत्र का पन्ना भी नहीं पलटा। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि जनता ने भाजपा पर भरोसा किया था, लेकिन बीजेपी ने एक भी अपना वादा पूरा नहीं किया। भाजपा ने जनता को धोखा दिया है, इसको लेकर जनता में आक्रोश है।
BSP से 6 और BJP से एक विधायक सपा में हुए शामिल:
बता दें लंबे वक्त से बीएसपी के बागी विधायकों की सपा में जाने की चर्चा थी। बीएसपी से समाजवादी पार्टी में शामिल हुए विधायक असलम अली हापुड़ की धौलाना सीट से विधायक हैं। हरगोविंद भार्गव सीतापुर के सिधौली से विधायक हैं। हाकिम लाल बिंद प्रयागराज के हंडिया से विधायक हैं। मुज्तबा सिद्दीकी प्रयागराज की प्रतापपुर सीट से विधायक हैं। असलम राईनी श्रावस्ती की भिनगा विधान सभा सीट और हरगोविंद भार्गव सीतापुर के सिधौली से विधायक हैं। वहीं भाजपा से सपा में शामिल हुए राकेश राठौर सीतापुर की सदर सीट से विधायक हैं।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ कल भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11