मायावती ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र- दिल्ली दंगों की न्यायिक जांच कराने की मांग
बसपा सुप्रीमो ने राष्ट्रपति ने पत्र लिख कर दिल्ली दंगों की न्यायिक जांच कराने की मांग की है।
नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 38 लोगों मारे गए है जबकि 200 से अधिक घायल है। इस मामले पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को पत्र लिखा है।
बसपा सुप्रीमो ने राष्ट्रपति ने पत्र लिख कर दिल्ली दंगों की न्यायिक जांच कराने की मांग की है। मायावती ने राष्ट्रपति के समक्ष सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में जांच कराने की की मांग रखी है।
मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित-
हिंसा के सभी मामलों में जांच को गति देने के लिए दिल्ली पुलिस ने क्राइम ब्रांच की निगरानी में एसआईटी गठित कर सभी मामले ट्रांसफर कर दिए हैं।
दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट में भी मामले की सुनवाई हुई और दायर याचिकाओं पर केंद्र व पुलिस से चार हफ्तों में जवाब मांगा है। अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी।
दिल्ली सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान-
दिल्ली सरकार ने सीएए को लेकर हुए दंगों में मारे गए लोगों के परिजनों को दस-दस लाख और गंभीर रूप से घायल लोगों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजे का ऐलान किया है।
दिल्ली में हुए दंगों में घायल और निजी अस्पतालों में भर्ती लोगों के इलाज का खर्च भी दिल्ली सरकार उठाएगी।
यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा से यूपी में अलर्ट, सीमावर्ती इलाकों में बढ़ी चौकसी
यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा : राष्ट्रपति से मिले कांग्रेसी, गृह मंत्री को हटाने की मांग