बहन जी को ‘प्रधानमंत्री’ बनाये कांग्रेस : चंद्रशेखर
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने बहन जी को प्रधानमंत्री बनाने की मुहिम तेज कर दी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपनी सियासी जड़ मजबूत कर रही भीम आर्मी ने मध्य उत्तर प्रदेश में भी अपनी दस्तक दे दी है। भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर कल लखनऊ के साथ अयोध्या के दौरे पर थे। बसपा मुखिया मायावती के करीब आने के प्रयास में लगे भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर का मानना है कि उनको लेकर मायावती को लगातार गुमराह किया जा रहा है।
बसपा सरकार में मंत्री रहे दद्दू प्रसाद के घर पर मीडिया से चंद्रशेखर ने कहा कि यह हमारे बड़े भाई हैं और बहुत जल्द आप उन्हें मेरे साथ बैठे हुए देखेंगे। पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद के आवास पर भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ दलित हितैषी होने का नाटक करती है।
दलित हितैषी है तो फिर बहन जी को प्रधानमंत्री बनाये
वह दलितों को आकर्षित करने के लिए अक्सर ही नाटक करती है, जबकि दलितों की बड़ी तथा सच्ची हितैषी बसपा की मुखिया मायावती हैं। अगर कांग्रेस वाकई में दलित हितैषी है तो फिर बहन जी को प्रधानमंत्री बनाये।
Also Read : PHOTOS : शुरु हुई ‘ईशा अंबानी’ की शादी की रस्में
लखनऊ में उन्होंने कहा कि मुझे लेकर बसपा मुखिया मायावती को लगातार गुमराह किया जा रहा है। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती के विरोध करने के बाद भी भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर उन्हीं को अपना नेता मानते हैं। उनका मानना है कि मायावती को गुमराह किया जा रहा है। वह उन्हें मजबूत बनाने में ही जुटे हुए हैं और कोई पॉलिटिकल संगठन न चलाकर सामाजिक मुद्दों की लड़ाई लड़ रहे हैं।
चंद्रशेखर कल अयोध्या पहुंचे और वहां बौद्ध मंदिर बनाने की मांग उठाई। वापसी में लखनऊ में मीडिया से बात में उन्होंने खुद चुनाव लडऩे से इंकार करते हुए कहा कि यदि कांग्रेस दलित हितैषी है तो मायावती को नेता मानकर महागठबंधन में शामिल होना चाहिए।
भाजपा को रोकने के लिए भीम आर्मी बसपा का साथ देगी
उन्होंने शिवपाल यादव की पार्टी से गठबंधन करने से भी स्पष्ट इंकार करते हुए कहा कि उनकी इस बारे में किसी वार्ता नहीं हुई है। भीम आर्मी को राजनीति दल बनाने से भी वह सहमत नहीं दिखे।इससे पहले अयोध्या में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को रोकने के लिए भीम आर्मी बसपा का साथ देगी। चंद्रशेखर ने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि साढ़े चार साल के शासनकाल में भाजपा कुछ नहीं कर सकी, इसलिए फिर भगवान राम की शरण में पहुंच गई।
इस बार तो राम भी उन्हें नहीं बचा सकते, क्योंकि भगवान राम सबके लिए हैं। उन्होंने कहा कि भीम आर्मी का उद्देश्य बहुजन समाज को एकजुट करना है ताकि सत्ता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित हो।भगवान राम की नगरी अयोध्या में भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर ने लोकसभा चुनाव में लोगों से बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की अपील की।
हमारा काम है बहुजन समाज को जागृत करना
भीम आर्मी भी अब खुलकर मायावती को सपोर्ट करेगी। अयोध्या पहुंचे भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर ने लोकसभा चुनाव के बारे में कहा कि हमारा संगठन लोकसभा चुनाव में कोई भूमिका अदा नहीं करेगा। हमारा काम है बहुजन समाज को जागृत करना। उनके अधिकारों के प्रति उनको एकजुट करना। चंद्रशेखबर ने कहा कि मैं लोगों से अपील करूंगा कि वह मायावती के नेतृत्व में चुनाव लड़कर सांप्रदायिक पार्टी को हानि पहुंचाने का काम करें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)