भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी के निमंत्रण पर मायावती और अखिलेश ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार यानि 3 जनवरी से यूपी में शुरू होने वाली है. इसको लेकर राहुल गांधी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती, सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर, सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव, आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी, सीपीआई के सचिव अतुल अंजान और बीजेपी नेता व पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को निमंत्रण भेजा है. शर्मा को लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के रूप में आमंत्रित किया गया है.
राहुल गांधी के द्वारा भेजे गए निमंत्रण पर अखिलेश यादव और मायावती ने ट्वीट के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है. भारत जोड़ो यात्रा में निमंत्रण के लिए दोनों नेताओं ने राहुल गांधी का आभार जताया है.
मायावती ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा
‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए शुभकामनायें तथा श्री राहुल गांधी द्वारा इस यात्रा में शामिल होने की लिखी गई चिट्ठी के लिए उनका धन्यवाद.’
’’भारत जोड़ो यात्रा’’ के लिए शुभकामनायें तथा श्री राहुल गांधी द्वारा इस यात्रा में शामिल होने की लिखी गई चिट्ठी के लिए उनका धन्यवाद।
— Mayawati (@Mayawati) January 2, 2023
इससे पहले अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा
‘प्रिय राहुल जी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में आमंत्रण के लिए धन्यवाद एवं ‘भारत जोड़ो’ की मुहिम की सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं. भारत भौगोलिक विस्तार से अधिक एक भाव है, जिसमें प्रेम, अहिंसा, करुणा, सहयोग और सौहार्द ही वो सकारात्मक तत्व हैं, जो भारत को जोड़ते हैं. आशा है ये यात्रा हमारे देश की इसी समावेशी संस्कृति के संरक्षण के उद्देश्य से अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगी.’
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 2, 2023
हालांकि, अखिलेश यादव खुद यात्रा में शामिल होंगे या नहीं इस पर उन्होंने पत्र में कुछ भी नहीं कहा. बता दें राहुल के नेतृत्व में शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को यूपी में गाजियाबाद क लोनी से प्रारंभ होगी.