कोरोना : महज 21 दिन में गई 83 हजार लोगों की जान
कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहे देश में संक्रमण की रफ्तार कम जरूर हुई है, लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है। खासतौर पर मई में कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया है। रोजाना लाखों मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 21 दिनों में कुल मामलों की बात करें, तो यह संख्या 70 लाख को पार कर गई है। जबकि अप्रैल में 69.4 लाख केस रिकॉर्ड किए गए थे। इसी के साथ मरने वालों का आंकड़ा भी मई में अप्रैल से ज्यादा है।
डराने वाले हैं आकड़ें
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के अनुसार, एक से 21 मई तक कुल 73.13 लाख केस दर्ज किए गए। इतना ही नहीं इस महीने में मौतों का आंकड़ा भी हिलाने वाला है। पिछले 21 दिनों में 83,135 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि अप्रैल में यह संख्या 48,763 थी। इससे पता चलता है कि मई में कोरोना वायरस ने कितना कहर मचाया है।
अभी आ रहे इतने मामले
रिपोर्ट बताती है कि मई में लगभग हर रोज करीब 4000 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, इसमें महाराष्ट्र में हुईं कुछ पुरानी मौतें भी शामिल हैं। मई के शुरुआती दिनों में रोजाना कोरोना के चार लाख तक नए मामले सामने आए थे, हालांकि अब नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। फिर भी नए मरीजों की संख्या हर दिन ढाई लाख के आसपास देखने को मिल रही है।
महाराष्ट्र के हाल बेहाल
शुक्रवार को 3 मई के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि मरने वालों की संख्या 3,500 से नीचे रही। हालांकि, महाराष्ट्र में स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है। खासकर यहां 40 साल से कम उम्र के युवाओं पर कोरोना सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है। बता दें कि कोरोना की पहली लहर के दौरान भी महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य रहा था।
यह भी पढ़ें : 2 नहीं 10 मीटर तक हवा में फैल सकता है कोरोना
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]