मॉरीशस के पीएम ने अपने ससुर की अस्थियों को गंगा में किया विसर्जित
अस्थि विसर्जन के बाद मणिकर्णिका घाट हुए रवाना
वाराणसी। मॉरीशस के पीएम प्रविंद्र जुगनाथ जी-20 में शामिल होने के बाद आज सपरिवार वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे बाबतपुर एयरपोर्ट पर प्रवींद्र जुगनाथ का शाही तरीके से स्वागत किया गया। बीजेपी के नेताओं ने काशीयाना अंदाज में मॉरीशस के पीएम का स्वागत किया। मॉरीशस पीएम प्रवींद्र जुगनाथ बाबतपुर एयरपोर्ट से जब होटल के लिए रवाना हुए तो उनका स्वागत हर चौराहे पर किया गया। स्कूली बच्चों ने हाथों में भारत और मॉरीशस का नेशनल फ्लैग लेकर पीएम प्रवींद्र जुगनाथ का स्वागत किया। ताज होटल पहुंचने पर वाराणसी के कमिश्नर कौशलराज शर्मा ने स्वागत किया। कुछ देर विश्राम करने के बाद मॉरीशस के पीएम अपने ससुर की अस्थियों को गंगा में विसर्जित करने के लिए गंगा घाट जाएंगे। अस्थि विसर्जन के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन भी करेंगे।
Also Read: सपा की सीट थी सपा ही जीती: मंत्री जयवीर सिंह
मॉरीशस के पीएम प्रवींद्र जुगनाथ अपने 2 दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं। जी-20 समिट में शामिल होने के बाद आज काशी पहुंचे है प्रवींद्र जुगनाथ। मॉरीशस के पीएम ने अपने ससुर की अस्थियों को दशाश्गंवमेघ घाट पर गंगा में किया विसर्जित। ससुर की अस्थियों को गंगा में विसर्जित करने के बाद मणिकर्णिका घाट के पर विधि विधान के साथ किया पिंडदान। पिंडदान करने के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे मॉरीशस के पीएम।
also read : क्या है G20 मोबाइल ऐप, क्यों दे रहे पीएम मोदी इसको डाउनलोड करने की सलाह …
मॉरीशस के पीएम का हुआ जोरदार स्वागत
मॉरीशस के पीएम प्रवींद्र जुगनाथ का स्वागत एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं ने किया। बाबतपुर एयरपोर्ट से ताज होटल के बीच में पड़ने वाले सभी प्रमुख चौराहों पर स्कूली बच्चों ने मॉरीशस के पीएम पर गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश किया। अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के साथ मॉरीशस का रार्ष्ट्रीय ध्वज लेकर बच्चों ने स्वागत किया। इस दौरान चौराहों पर लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति भी दिया।