नाबालिग लड़के को मौलवी मो. इसरान ने बनाया हवस का शिकार, बेहोश कर कई बार किया कुकर्म
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक मौलवी ने नाबालिग लड़के के साथ कुकर्म किया है. आरोपी मौलवी फरार है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तलाश में कई टीमें लगी हैं.
दरअसल, दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में मदरसे के एक मौलवी ने 12 वर्षीय लड़के के साथ कुकर्म किया. मौलवी पर आरोप है कि लड़के को बेहोश करने के बाद उसके साथ कई बार कुकर्म किया.
Police filed an FIR under POCSO Act & 377, 506 sections of IPC. The accused committed unnatural sex with the victim several times after sedating him: Sagar Singh Kalsi, DCP North Delhi
— ANI (@ANI) December 15, 2022
डीसीपी उत्तरी दिल्ली सागर सिंह कलसी ने बताया कि सराय रोहिल्ला थाना क्षेत्र के एक मदरसे के उलेमा ने 12 साल के एक बच्चे के साथ दुष्कर्म किया. आरोपी मोहम्मद इसरान फरार है और पुलिस की टीमें उसकी तलाश में हैं. पुलिस ने POCSO एक्ट और 377, 506 आईपीसी की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की. आरोपी ने पीड़ित को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ कई बार अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए.
Also Read: यूपी: 80 मुस्लिमों ने अपनाया हिंदू धर्म, सपा सरकार में बने थे मुसलमान, आजम खां पर दबाव बनाने का आरोप