शहर की टीपू सुल्तान मस्जिद के विवादास्पद शाही इमाम मौलाना नूर-उर-रहमान बरकाती को पद से बर्खास्त कर दिया गया। बरकाती ने कहा था कि भारत को अगर हिंदू राष्ट्र घोषित किया गया तो जिहाद होगा। उन्होंने अपने वाहन से लाल बत्ती हटाने से भी इनकार कर दिया था। बरकाती के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के दो दिन बाद मस्जिद ट्रस्टी बोर्ड ने उन्हें बर्खास्त किया।
प्रिंस गुलाम मोहम्मद वक्फ एस्टेट के ट्रस्टी, आरिफ अहमद ने बरकाती की ‘सेवा समाप्ति का दो पृष्ठों का नोटिस’ जारी किया।
बरकाती ने दो बार भेजे गए कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं दिया, जिसके बाद उन्हें बर्खास्त किया गया है।
पत्र में कहा गया है, “कारण बताओ नोटिस के बाद आप ने अपने सह ट्रस्टी के साथ दुर्व्यवहार किया और लोगों को हिंसा के लिए उकसाने वाली टिप्पणियां की।”
इसमें बरकाती को चेतावनी दी गई है कि यदि वह ‘सेवा समाप्ति के पत्र के किसी भी शर्त का उल्लंघन’ करते हैं तो उन पर ‘उचित कार्रवाई’ की जाएगी।
अहमद ने कहा कि बरकती को कारण बताओ नोटिस फरवरी और मार्च में दिया गया था।
अहमद ने कहा, “ट्रस्टी बोर्ड की तरफ से हमने बरकाती को उनके विवादास्पद सार्वजनिक बयानों के लिए इस साल फरवरी में दो बार चेतावनी दी। उन्हें मार्च में भी कारण बताओ नोटिस दिया गया था। हमने आज (बुधवार को) उन्हें बर्खास्त करने का निर्णय लिया क्योंकि उन्होंने खुद में सुधार नहीं किया।”
बरकती को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का करीबी माना जाता है। वह अपने बार-बार भड़काऊ व विवादास्पद बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं।
बीते सप्ताह बरकाती ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने पर ‘जिहाद’ करने की चेतावनी दी थी। उन्होंने केंद्र सरकार के निर्णय की बात कहते हुए अपनी कार से लाल बत्ती हटाने से भी इनकार कर दिया। बरकाती ने यह भी दलील दी कि यह विशेषाधिकार ब्रिटिश सरकार द्वारा शाही इमाम घोषित करने के कारण मिला हुआ है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)