‘मुसलमानों पर जबरन UCC को थोपा जा रहा है’, चुनाव के बीच मौलाना मदनी बोले- देश में मुस्लिमों को पाबंद किया जा रहा
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान आज (19 अप्रैल) संपन्न हो गया है. इसी बीच दारुल उलूम देवबंद के सदर जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने बड़ा बयान दिया है. मौलाना मदनी ने कहा कि आज के समय में मुसलमानों पर पाबंदियां लगाई जा रही है. मुसलमानों पर यूनिफॉर्म सिविल कोड को जबरन थोपा जा रहा है.
देश में मुस्लिमों को पाबंद किया जा रहा है- मदनी
मौलाना मदनी ने एक निजी टीवी चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे, जिसमें उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यकों को उस पार्टी को सत्ता के लिए चुनना चाहिए जो उन्हें आजादी और उनकी मर्जी के मुतबिक जीने का अधिकार दे. आज देश में मुस्लिमों को पाबंद किया जा रहा है, उनके अधिकारों का हनन किया जा रहा है.
“मुसलमानों के वोट का बंटवारा नहीं होना चाहिए”
मौलाना मदनी ने इस दौरान कहा कि मुसलमानों के वोट का बंटवारा नहीं होना चाहिए. इस पर भी कौम को ध्यान देने की जरूरत है. कुछ पार्टियां कहती हैं कि अगर वे सत्ता में आती हैं तो अल्पसंख्यकों को नहीं छेड़ेंगे. इसलिए मुसलमानों को उन्हें ही वोट देना चाहिए.
यह भी पढ़ें- यूपी में शहजादों की फिल्म को नकार चुकी है जनताः मोदी
मौलाना अरशद मदनी ने दावा किया कि मुसलमानों पर UCC जबरन लादा जा रहा है. सबसे अधिक नुकसान मुसलमान का है. सबसे अधिक मार मुसलमानों पर पड़ रही है. यहां से कोई फतवा जारी नहीं होता है. फतवा देना हमारा काम नहीं है. चाहे जिसको वोट दीजिए पर सेक्युलरिज्म पर वोट दीजिए.