मऊ की बेटी ने बढ़ाया यूपी का मान, जीता मिस इंडिया यूनिवर्स 2020 का खिताब

0

लुधियाना-पंजाब में इंपीरियल ग्लिट्ज द्वारा आयोजित मिस इंडिया यूनिवर्स 2020 का खिताब मऊ जिले की वैष्णवी सिंह को मिला है। वैष्णवी डाक्टर एच.एन. सिंह पटेल सोनाडीह (थानीदास) की पुत्री हैं। वैष्णवी सिंह (20) बीएससी द्वितीय वर्ष की में फिल्म सिटी नोएडा की छात्रा है।

वैष्णवी पढ़ाई लिखाई में काफी मेधावी रही है और पढ़ाई के साथ ही अन्य गतिविधियों में भी उनकी काफी रुचि रही है। पढ़ाई के साथ मॉडलिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने का सपना होने की वजह से ही उन्होंने मिस इंडिया के लिए तैयारियां शुरू की थीं और कोरोना संक्रमण काल की शुरुआत होने के बाद उम्मीद नहीं थी कि आयोजन इस बार हो भी सकेगा। हालांकि, समय से आयोजन शुरू होने के बाद तैयारियां रंग लाईं और वैष्णवी की प्रतिभा ने आखिरकार उन्हें वो मुकाम दिया जो जिले के लिए गौरव का विषय बना है।

मिस इंडिया यूनिवर्स 2020

मऊ जिले की वैष्णवी सिंह को मिस इंडिया यूनिवर्स 2020 का खिताब मिलने की जानकारी होने के बाद से ही उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया है। इस बात की जानकारी मिलने के बाद पिता ने जनसंदेश टाइम्स से बातचीत में कहा कि बेटी की सफलता जनपद और मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है। आगे भी उसकी तैयारी जारी रहेगी। जिससे देश का नाम आगे बढ़ा सकें।

यह भी पढ़ें: Bold अवतार में दिखीं ‘प्यार का पंचनामा’ की यह एक्ट्रेस, देखें Hot Photos

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा

यह भी पढ़ें: ग्लैमरस श्रुति हासन की हॅाट फोटो देख नहीं हटा पाएंगे नजरें, दिखती हैं बेहद बोल्ड

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More