यूपी: सावन में मिला 50 किलो का शिवलिंग, इलाके में मचा हड़कंप
सावन के पवित्र महीने में यूपी के मऊ जिले में एक शिवलिंग मिलने से हड़कंप मच गया है. 50 किलोग्राम भार का ये शिवलिंग घाघरा नदी में प्राप्त हुआ. शिवलिंग को देखने के लिए दोहरीघाट में भारी संख्या में लोग जुट गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने संपूर्ण विधि-विधान से शिवलिंग का पूजा पाठ किया और उसे लेकर पुलिस थानेके माल खाने में रख दिया. उधर, एजेंसियों का कहना है कि इस शिवलिंग को स्थानीय लोगों को सौंप दिया जाये.
ये पूरा मामला मऊ के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के घाघरा नदी का है. यहां पर मल्लाह सुबह उठकर नदी में स्नान करने के लिए गए. इस दौरान उन्हें घाघरा नदी में चमकती हुई चीज दिखाई दी. जब इसे बाहर निकाला गया तो वह एक शिवलिंग का रूप था. वहीं, मामले की जानकरी जब पुलिस को हुई तो लोगों ने पुलिस के द्वारा थाने के माल खाने में शिवलिंग को रखने का काम किया.
पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार पांडेय ने बताया ‘5 मल्लाहों द्वारा यह सूचना दी गई कि दोहरीघाट थाना क्षेत्र के घाघरा नदी में एक शिवलिंग प्राप्त हुआ है, जो कि 50 किलोग्राम का बताया जा रहा है. हमने पहले पूरे विधि विधान के साथ शिवलिंग की पूजा करवाई. इसके बाद शिवलिंग को माल खाने में रखा गया है. उसे एजेंसियों के द्वारा जांच पड़ताल करके ही किस समय का शिवलिंग है और क्या इसकी सच्चाई है जानते हुए उसे स्थानीय लोगों के माध्यम से उसे स्थापित या उनको सौंप दिया जाएगा.’