मथुरा में सीएम योगी ने मनाई जन्माष्टमी, कहा- तीर्थक्षेत्र में शराब-मांस बिक्री पर लगेगी पाबंदी
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार आज भारत समेत पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में भी यह त्योहार हर्षों उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
श्रीकृष्ण भक्तों के उल्लास में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए। योगी आदित्यनाथ मथुरा में जन्माष्टमी पर श्री कृष्णोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने धर्मनगरी मथुरा के इस उत्सव को आध्यात्मिक उन्नयन का भाव बताया।
‘कोरोना नामक राक्षस का भी अंत करें श्रीकृष्ण’-
सीएम योगी ने कहा कि इस धरा धाम पर धर्म की स्थापना के लिए 5,000 वर्ष पूर्व अवतरित होकर सभी को कृतार्थ करने वाले भगवान श्रीकृष्ण जी की जन्माष्टमी के साथ आज योग माया के प्रकटीकरण का भी दिन है।
उन्होंने कहा कि वृंदावन बिहारी लाल जी से प्रार्थना है कि आपने जैसे अनेक राक्षसों का अंत किया, उसी भांति इस कोरोना नामक राक्षस का भी अंत करें। प्रदेश में कोरोना महामारी पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन फिर भी सावधानी अपेक्षित है।
मथुरा में नहीं होगी मांस-शराब की बिक्री-
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि 4 वर्षों में अच्छा विकास हुआ है। सप्तपुरियों में से एक मथुरा को और विकास की जरूरत है। बृजवासियों को भगवान की लीला देखने सेवा करने का सौभाग्य मिला है।
उन्होंने कहा कि 2017 में मथुरा नगर निगम बनाया। सात तीर्थ घोषित किए। अब इंतजाम होगा मथुरा वृंदावन में मद्य मांस की बिक्री पर पाबंदी लगेगी। किसी को उजाड़े बिना सुनियोजित विकास किया जाएगा।
मथुरा के बाद लखनऊ में कार्यक्रम-
सीएम योगी ने यहां साधु-संतों से भी मुलाकात की। सीएम योगी आदित्यनाथ मथुरा में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। मथुरा के बाद सीएम योगी के लखनऊ पुलिस लाइन वापस पहुंचने का कार्यक्रम है।
यह भी पढ़ें: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को ‘मनहूस’ मानती है यहां की पुलिस, इस वजह से नहीं मनाती यह त्योहार…
यह भी पढ़ें: इस साल की जन्माष्टमी है बेहद खास, 27 साल बाद बन रहा है विशेष संयोग