यूपी: अनिश्चित कालीन धरने पर बैठा शख्स, कहा- एक दिन का CM बना दो, भ्रष्टाचार खत्म कर दूंगा
एक दिन का सीएम बनने की जिद लिए बुजुर्ग व्यक्ति अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा हुआ है. इसके लिए उन्होंने अपना एजेंडा भी तैयार किया हुआ है. हम बात कर रहे हैं यूपी के मथुरा में रहने वाले प्रकाश चंद्र अग्रवाल की, जो एक समाजसेवी हैं. प्रयागराज में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे प्रकाश चंद्र की मांग है कि उन्हें एक दिन का सीएम बनाया जाये. अगर उन्हें ये मौका मिला तो वो हर तरह के भ्रष्टाचार को एक दिन में जड़ से समाप्त कर सकते हैं.
अपनी इस मांग को लेकर प्रकाश चंद्र अग्रवाल बीते 3 अक्टूबर, 2022 से प्रयागराज में धरने पर बैठे हुए हैं. इसके लिए उन्होंने राष्ट्रपति से लेकर पीएम, यूपी गवर्नर और सीएम योगी को प्रत्यावेदन भी भेजा है. हालांकि, उन्हें बखूबी पता है कि उन्हें एक दिन का सीएम बनाने का अधिकार सिर्फ सीएम को ही है.
प्रकाश चंद्र अग्रवाल का कहना है कि वो भ्रष्ट अधिकारियों को चिन्हित कर उनका डिमोशन कर उनके खिलाफ सख़्त करवाई करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ तो अच्छा काम कर रहे हैं और यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति भी अच्छी है? इस सवाल के जवाब में प्रकाश चंद्र ने कहा ‘सीएम योगी के कामकाज और उनकी मंशा पर कोई सवाल नहीं है. लेकिन शासन के जो अधिकारी हैं वे उनके आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं. इसलिए अधिकारियों को सजा के तौर पर वे उनका डिमोशन करेंगे.’
प्रकाश चंद्र अग्रवाल के एजेंडे में कुछ और भी मामले हैं, जिसमें लोगों को बंदरों की समस्या से निजात दिलाना, सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करना, समान कार्य के लिए समान वेतन की नीति लागू करना, बुजुर्गों की पेंशन के लिए आय की अनिवार्यता समाप्त करना और नगर निगम के वाहनों में उत्तर प्रदेश सरकार लिखे जाने की परंपरा खत्म करने की मांग शामिल है.
प्रकाश चंद्र अग्रवाल कई मामलों में कानूनी लड़ाई लड़ कर लोगों को न्याय भी दिला चुके हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल कई जनहित याचिकाओं में पर्सनल बहस भी कर चुके हैं. धरना दे रहे प्रकाश चंद्र को देखकर कई लोग उनकी बातों को मजाक में भी लेते हैं और उन्हें सिरफिरा या दिमागी तौर पर कमजोर भी मान रहे हैं.
Also Read: लखनऊ: धर्मांतरण के विरोध पर सूफियान ने निधि को चौथी मंजिल से फेंका, आरोपी परिवार सहित फरार