ना चुनाव आता ना बसंती खेत में आतीं..!!
लोकसभा चुनाव के आते आते नेता और पार्टी प्रत्याशी तरह तरह के चुनावी स्टंट करते नजर आ जाते हैं, ऐसे में रविवार को भी एक ऐसा ही चुनावी स्टंट देखने को मिला, जो मतदाताओं को लुभाने के लिए मनोरंजन करने में भी पीछे नहीं हटते। हम बात कर रहे हैं, शोले की बसंती की, फिल्म में तो आपने उन्हें कई बार खेतों- बाग़ बगीचों में नाचते गाते देखा होगा लेकिन जब वहीं बसंती अचानक आपके खेत में आकर फासले काटने लगें तो ताज्जुब होना लाजमी है। लेकिन चुनावी दौर में कुछ ताज्जुब की बात नहीं है, इसका अंदाजा बीते दिन मथुरा के एक नजारे को देख कर हो गया।
मथुरा में चुनावी स्टंट करती नजर आई भाजपा नेता हेमा मालिनी:
दरअसल, हेमा मालिनी कल चुनाव प्रचार के लिए मथुरा के गोवर्धन इलाके में गईं और वहां खेत में जाकर पहले गेहूं काटा और इसके बाद बालियों को अपने हाथ से उठाकर दूसरी जगह रखा। उनकी इस अदा को देखकर फिल्म शोले की याद आ गयी।
ये भी पढ़ें: समाजवादी रथ पर अखिलेश संग मुलायम नामांकन दर्ज कराने के लिए रवाना
खेतों में काटी फसलें
मथुरा के खेतों में गेहूं की कटाई कर रहीं महिलाओं के बीच अचानक शोले की बसंती पहुंच गई। हाथ में हंसिया लिया और गेहूं की फसल काटने लगीं। महिलाओं ने जब अपने साथ हेमा को देखा तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ। तपती दोपहरी में हेमा मालिनी महिलाओं के बीच पहुंची, उन सभी से हाल-चाल पूछा और लगे हाथ हंसिया लेकर गेहूं काटने लगी।