Haldwani Violence का मास्टरमाइंड दिल्ली से गिरफ्तार

महिलाओं की भी हो रही पहचान

0

उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा का मास्टरमाइंड गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि बनभूलपुरा में मलिक के बगीचे में अवैध मदरसा व नमाज स्थल हटाने के दौरान बवाल, पथराव और आगजनी के मामले में उपद्रवियों की धरपकड़ जारी है. इसी बीच खबर आई है कि पुलिस ने मास्टरमाइंड को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है.

महिलाओं की भी हो रही पहचान

आपको बता दें कि हल्द्वानी में हिना में शामिल महिलाओं की भी पहचान की जा रही है. पुलिस ने बताया कि हिंसा के लिए उपद्रियों ने महिलाओं को आगे किया और उनसे नारे लगवाए. वहीं, महिलाएं पहले धरने पर बैठीं. फिर जब पथराव शुरू हुआ तो उसमें शामिल होकर नारेबाजी करने लगीं.

सामने आया सपा नेता का कनेक्शन

बताया जा रहा है कि हिंसा में समाजवादी पार्टी के नेता का हाथ है. इस मामले में नेता समेत 5 लोगों को अब तक गिरफ्तार कर लिया गया है. संवेदनशील इलाके को चारों ओर से अर्द्धसैनिक बलों के साथ ही पुलिस और पीएसी ने घेर रखा है. किसी भी स्थिति में मामला अब न बिगड़े, इसलिए सरकार ने केंद्र से चार अतिरिक्त कंपनी अर्द्धसैनिक बल और मांगा है.

हल्द्वानी में इंटरनेट सेवा बहाल

हिंसा को रोकने के लिए बंद किये गए इंटरनेट सुविधा को आज बहाल कर दिया गया है. उत्तराखंड पुलिस ने अपने एक्स पेज पर पोस्ट करते हुए लिखा ’यदि कोई भी व्यक्ति सांप्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने सम्बंधी भड़काऊ पोस्ट, फोटो, वीडियो या कमेंट सोशल मीडिया में प्रसारित करेगा उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.

Ayodhya: विधानसभा अध्यक्ष और सीएम योगी के साथ विधायकों ने किये रामलला के दर्शन

बनभूलपुरा में कर्फ्यू बरकरार

प्रशासन ने प्रभावित इलाकों को छोड़कर शहर के शेष हिस्से से कर्फ्यू हटा दिया है. डीएम वंदना ने कहा कि संपूर्ण बनभूलपुरा क्षेत्र को छोड़कर पूरे शहर को कर्फ्यू मुक्त कर दिया गया है. वहीं, कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में प्रशासन की टीम दूध, राशन और दवा पहुंचाने की व्यवस्था कर रही है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More