बड़ी खबर : सचिन तेंदुलकर को हुआ कोरोना, क्वारंटीन हुए मास्टर ब्लास्टर, परिवार सुरक्षित
देश में कोरोना वायरस एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है। संक्रमण के ताजा मामले एक बार फिर डराने लगे हैं। इस बीच इंडिया के महान बल्लेबाज व क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं।
सचिन ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। हालांकि, सचिन के परिवार के अन्य सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।
वहीं कोरोना संक्रमित होने के बाद 47 साल के सचिन तेंदुलकर ने कहा, “हल्के लक्षण के बाद मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मैंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। इसके अलावा मैं इस महामारी से संबंधित सभी जरूरी प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहा हूं। मैं सभी हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को धन्यवाद देता हूं।”
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 27, 2021
गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में इंडिया लीजेंड्स को वर्ल्ड रोड सेफ्टी टी20 सीरीज का खिताब जिताया था। सचिन इस टूर्नामेंट में इंडिया लीजेंड्स के कप्तान थे।
इस सीरीज का फाइनल मुकाबला 21 मार्च को इंडिया और श्रीलंका के बीच खेला गया था। फाइनल मुकाबले में सचिन ने 30 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें: अमिताभ-अभिषेक की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव, जूनियर बच्चन ने कहा- पैनिक न करें
यह भी पढ़ें: ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर ने जड़ा ‘शतकों का शतक’, 2012 में आज ही के दिन रचा था इतिहास
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]