एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप : मैरीकॉम ने 5वीं बार जीता गोल्ड
एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में 5वीं बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकॉम ने गोल्ड पदक जीतकर एक नया रिकार्ड बनाया है। मैरीकॉम ने 48 किलो भार वर्ग में अपना पहला एशियाई गोल्ड जीता है। यह चैम्पियनशिप का आयोजन वियतनाम के हो चि मिन्ह सिटी में किया गया था।
5 वीं बार जीता गोल्ज मेडल
इतना ही नहीं मैरीकॉम ने इससे पहले भी 51 किलो भार वर्ग में 2003, 2005, 2010 और 2012 में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रौशन किया हैं। जबकि 2008 में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता कर संतोष करना था।
इस चैम्पियनशिप में मैराकॉम ने नॉर्थ कोरिया की मुक्केबाज किम ह्यांग मी को 5-0 से हराया। 48 किलोवर्ग में उनका पहला एशियाई गोल्ड है। 35 वर्ष की उम्र में मैरीकॉम ने 2014 में एशियाई खेलों में इतिहास बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता कर नाम रौशन किया था।
मैरीकॉम का काम काफी सराहनीय
इससे पहले मैरीकॉम ने सेमीफाइनल में जापान की सुबासा कोमुरा को 5-0 से हरा दिया था। जो कि काफी सराहनीय था। इस टूनार्मेंट के फाइनल में वह पांचवीं बार पहुंची थी, जबकि उन्होंने छह बार प्रयास किया था।
Also read : दिल्ली में स्मॉग पर सरकार सख्त, रविवार तक स्कूल बंद
ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल की विजेता बनी मैरीकॉम ने पांच साल 51 किलो भार में भाग लिया। लेकिन अब उन्होंने 48 किलो भार वर्ग में वापसी की है। जापानी की मुक्केबाज किम ह्यांग मी ने मैच के दौरान काफी आक्रामक खेल दिखाया। लेकिन मैरीकॉम ने अपने शानदार प्रदर्शन से दूसरे राउंड में प्वाइंट बना लिया और मैच को जीतकर गोल्ज मेडल हासिल किया।
मैरीकॉम के साथ अन्य ने भी जीते मेडल
मैरीकॉम के साथ-साथ 57 किलो भार वर्ग में सोनिया लाथेर ने अपने प्रदर्शने से सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है। सोनिया ने अपने आक्रामक प्रदर्शन से उजबेकिस्तान की योदगोरोय मिजार्एवा को हरा दिया।
54 किलो भार वर्ग में शिक्षा ने ब्रॉन्ज मेडल जीताकर अपनी प्रदर्शन दिखाया और 60 किलो भार वर्ग में प्रियंका चौधरी को कांस्य पदक मिला।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)