मारुती ने ग्राहकों का इंतजार किया खत्म, Maruti Suzuki Fronx हुई लॉन्च, जानें कीमत व क्षमता
वाराणसी: मारुति सुजुकी की जिस कार का इंतजार जनवरी से किया जा रहा था, आखिर कंपनी ने उसे लॉन्च कर ही दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी की नई सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Nexon, Hyundai Venue और Kia Sonet को टक्कर देगी। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की 24 अप्रैल यानी आज बाजार में एंट्री होने की संभावना है। फ्रॉन्क्स को मारुती की नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा जिसमें Ignis, Baleno, Ciaz, XL6 और Grand Vitara भी हैं।
Maruti Suzuki Fronx launched at a starting price of Rs 7.46 lakh (ex-showroom) @NexaExperience
– 1.2-litre naturally aspirated petrol starts from 7.46 lakh and goes to Rs 9.27 lakh (ex-showroom)
– 1.0-litre turbo BoosterJet starts from Rs 9.72 lakh and goes to Rs 13.13 lakh… pic.twitter.com/payO2foZZ9
— MotorOctane (@MotorOctane) April 24, 2023
मारुती सुजुकी की इस कार का इंतजार ग्राहकों को जनवरी से था अब वह खतम हुआ, आखिर आखिर कंपनी ने उसे लॉन्च कर ही दिया. मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स को कंपनी ने 7.46 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च कर दिया है. मारुति अपने एसयूवी पोर्टफोलियो के साथ ऑटो बाजार में 50 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने की कोशिश कर रही है। ऐसे में फ्रैंक्स कंपनी के एसयूवी लाइन-अप को और मजबूत करेगा। इसमें कंपनी की ब्रेजा और ग्रैंड विटारा भी शामिल हैं।
विशेषताएं और कीमत…
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स में LED DRLs के साथ LED मल्टी-रिफ्लेक्टर हेडलैंप्स, ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, LED रियर कॉम्बिनेशन लैंप्स, शार्क फिन एंटीना और 16-इंच अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें 9 इंच का एचडी स्मार्ट प्ले प्रो + इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड कनेक्टिविटी, सराउंड साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, 360-डिग्री व्यू कैमरा और वायरलेस शामिल हैं।
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 6.75 लाख रुपये से 11 लाख रुपये के बीच हो सकती है। एसयूवी हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म का उपयोग करती है और 6 एयरबैग, तीन-डोट ईएलआर सीटबेल्ट के साथ आएगी। हिल-होल्ड असिस्ट और रोलओवर मिटिगेशन के साथ ESP, EBD के साथ ABS और ब्रेक असिस्ट और Isofix चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।
Maruti Suzuki Fronx की क्षमता…
1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन अधिकतम 100.06PS की शक्ति और 147.6Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है और इसे 5-स्पीड MT या 6-स्पीड AT में जोड़ा जा सकता है। एक 1.2-लीटर डुअल-जेट डुअल-वीवीटी पेट्रोल इंजन विकल्प होगा, जो 89.73PS की अधिकतम शक्ति और 113Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है और इसे 5-स्पीड MT या 5-स्पीड AMT से जोड़ा जा सकता है।
यह भी पढ़ें : कैसे मिलेगा ट्विटर ‘ब्लू टिक’ वापस, डोर्सी से लेकर एलन मस्क कैसे बदली ट्विटर की कहानी, जानें सब कुछ