गुरुग्राम-मानेसर प्लांट में यात्री वाहनों का उत्पादन नहीं करेगी मारुति
मारुति सुजुकी कम्पनी ने बुधवार को जानकारी दी है कि, कम्पनी गुरुग्राम और मानेसर प्लांट में 7 और 9 सितंबर को यात्री वाहनों का उत्पादन बंद रखेगी। माना जा रहा है कि बिक्री में लगातार गिरावट की वजह से मारुति ने लगातार 8वें महीने प्रोडक्शन घटाने का फैसला लिया है। कंपनी ने अगस्त में उत्पादन 33.99% और जुलाई में 25.15% घटाया था। ग़ौरतलब है कि, देश की आठ कोर इंडस्ट्रीज में ऑटो सेक्टर भी शामिल है, जिसमें लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके साथ ही देश में मंदी की आहट भी हो रही है।
कम्पनी ने रविवार को जारी किए थे आँकड़े:
ग़ौरतलब है कि, मारुति के यात्री वाहनों की बिक्री अगस्त में 33.67 फ़ीसदी घटकर 1 लाख 10 हजार 214 यूनिट रह गई है। पिछले साल अगस्त में 1 लाख 66 हजार 161 यात्री वाहन बिके थे। कंपनी ने बीते रविवार को अगस्त की बिक्री के आंकड़े जारी किए थे। अगस्त में मारुति की कुल बिक्री 33% घटकर 1 लाख 6 हजार 413 यूनिट रह गई है।
ये भी पढ़ें: PM Modi in Russia: पुतिन ने गले मिलकर किया पीएम का स्वागत, ये है पूरा कार्यक्रम