Maruti Swift से लेकर Celerio तक की बढ़ी कीमतें, अब चुकानी होगी ज्यादा रकम
सीएनजी वैरिएंट की कीमतों में 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti) ने हैचबैक स्विफ्ट और अन्य मॉडलों के सीएनजी वैरिएंट की कीमतों में 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने नियामक फाइलिंग में कहा कि स्विफ्ट और सभी सीएनजी वेरिएंट की कीमत में बदलाव इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण हुआ है, और नई कीमतें आज यानी 12 जुलाई 2021 से लागू होंगी।
ये भी पढ़ें- बाजार में आते ही इन इलेक्ट्रिक साइकिलों की बुकिंग्स ने मचाई धूम, महज 2,000 रुपये में करें बुक
अप्रैल में सभी मॉडल रेंज में हुई थी भारी वृद्धि
मारुति सुजुकी (Maruti) ऑल्टो, सेलेरियो, एस-प्रेसो, वैगनआर, ईको और अर्टिगा सहित अपने कई मॉडलों में सीएनजी वेरिएंट बेचती है, जिनकी कीमत 4.43 लाख रुपये से लेकर 9.36 लाख रुपये तक है। जानकारी के लिए बता दें, कि इस साल अप्रैल में, कंपनी ने सेलेरियो और स्विफ्ट को छोड़कर, अपने अधिकांश मॉडलों की कीमतों में 22,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी, ताकि इनपुट लागत में हुई वृद्धि को कवर किया जा सके।
सभी वाहन निर्माता कंपनियां कर रही कीमतों में इजाफा
मारुति सुजुकी (Maruti) के अलावा कई कार निर्माताओं को भी इनपुट लागत बढ़ने के कारण वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ी है। हालांकि इस बात से भी नहीं नकारा जा सकता है, कि कीमत में बढ़त कहीं ना कहीं सेल पर जरूर प्रभाव डालेंगी। क्योंकि लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील के बाद ऑटो उद्योग की बिक्री में सुधार को देखा जा रहा है, लेकिन यह किसी भी मायने में पहले जैसा नहीं है।
वहीं जून के महीने ने ऑटोमोटिव उद्योग को बड़े पैमाने पर राहत प्रदान की है, क्योंकि सभी सेगमेंट में बिक्री लगभग वापस लौट आई है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti) ने जून में कुल 1,65,576 इकाइयों का निर्माण किया, जो मई में उत्पादित 40,924 इकाइयों के आंकड़े से चार गुना अधिक है।
ये भी पढ़ें- Samsung के 64MP कैमरे और 7000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, जल्द उठाएं ऑफर का लाभ
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)