सपाट बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली गिरावट
घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को भारी उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार हुआ और लगातार दो सत्रों की तेजी के बाद प्रमुख संवेदी सूचकांक तकरीबन सपाट बंद हुआ। सेंसेक्स महज आठ अंक फिसलकर 37,973 पर, जबकि निफ्टी पांच अंक नीचे आकर 11,222 पर बंद हुआ। कारोबार की शुरूआत हालांकि तेजी के साथ हुई, लेकिन भारी उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा और सत्र के आखिर में सेंसेक्स बीते सत्र से महज 8.41 अंक फिसलकर 37,973.22 पर ठहरा और निफ्टी भी बीते सत्र से 5.15 अंकों से फिसलकर 11,222.40 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 195.23 अंकों की तेजी के साथ 38,176.86 पर खुला और 38,235.94 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 37,831.35 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 61.05 अंकों की तेजी के साथ 11,288.60 पर खुला और 11,305.40 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,181 रहा।
बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 23.70 अंकों की गिरावट के साथ 14,697.27 पर ठहरा जबकि स्मॉलकैप सूचकांक महज 2.07 अंक फिसलकर 14,861.18 पर रुका।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 शेयर तेजी के साथ बंद हुए, जबकि 20 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट (3.08 फीसदी), टीसीएस (2.55 फीसदी), टाटा स्टील (2.51 फीसदी), टाइटन (2.48 फीसदी) और एचडीएफसी (1.83 फीसदी) शामिल रहे।
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में ओएनजीसी (3.82 फीसदी), इंडसइंड बैंक (3.37 फीसदी), पावरग्रिड (2.89 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.82 फीसदी) और एचसीएल टेक (2.69 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई 19 सेक्टरों में से सात में तेजी रही और 11 सेक्टरों में गिरावट, जबकि एक सेक्टर का सूचकांक सपाट बंद हुआ।
बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (1.97 फीसदी), धातु (1.81 फीसदी), उर्जा (0.89 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.87 फीसदी) और कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी गुड्स एंड सर्विसेस (0.56 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में टेलीकॉम (2.13 फीसदी), युटिलिटीज (1.53 फीसदी), एफएमसीजी (1.42 फीसदी), बैंक इंडेक्स (1.25 फीसदी) और रियल्टी (1.11 फीसदी) शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: कृषि उपकरण जलाकर किसानों का अपमान कर रहा विपक्ष : प्रधानमंत्री मोदी
यह भी पढ़ें: यूपी की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, मतदान तीन नवंबर को
यह भी पढ़ें: World Heart Day 2020 : इन तरीकों से रखें हार्ट का ख्याल