दिल्ली में पुराना मकान गिरने से कई लोग दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

रेक्स्यू ऑपरेशन जारी...

0

नई दिल्ली: दिल्ली के करोल बाग एरिया में सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. यहां एक पुराना मकान भरभराकर गिर गया. इस हादसे में कई लोग दब गए हैं. हादसे की सूचना के बाद दमकल की टीम बचाव कार्य के लिए मौके पर मौजूद है. फिलहाल रेक्स्यू ऑपरेशन जारी है. इस दौरान दिल्ली पुलिस भी मोर्चा संभाले हुए है.

हादसे पर डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने जानकारी दी कि ‘सुबह करीब 9 बजे एक इमारत के ढहने की सूचना मिली, जो काफी पुरानी थी. अभी तक एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरे मकान के मलबे से रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया है. अभी भी कुछ और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है जिसके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.’

आतिशी ने जताया दुःख…

दिल्ली में मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार आतिशी ने घटना का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “करोल बाग इलाके में मकान गिरने का यह हादसा बेहद दुखद है. मैंने जिलाधिकारी को आदेश दिए हैं कि वहां रहने वाले लोगों और पीड़ितों की हर संभव मदद करें. कोई घायल है तो उसका इलाज कराएं और इस हादसे के कारणों का पता लगाएं.

बारिश को देखकर सहमे लोग…

बता दें कि इस हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. यह पहला मामला नहीं है कि बारिश में ऐसे पुरानी ईमारत गिरी हो. बारिश में पुराने मकानों को गिरते देख लोगों में चिंता होने लगी है. वहीं, घटना के बाद इलाके में लोगों को हटा दिया गया है.

ALSO READ: मुश्किल में लालू परिवार….अब तेजू भैया को मिला ईडी का समन…

दिल्ली में हो रही भारी बारिश…

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही जिसके चलते इस तरह के हादसे सामने आ रहे हैं. MCD के एक कर्मचारी ने बताया कि अब दिल्ली में पुरानी इमारतों को चिन्हित कर लोगों को सुरक्षा के लिए अलर्ट किया जा रहा है और उन्हें बारिश में हादसों को लेकर सावधान किया जा रहा है.

ALSO READ : सीएम योगी के बुलडोजर न्याय पर सुप्रीम कोर्ट का हस्तक्षेप, मंत्री ने कहा स्टेयरिंग मेरे हाथ

पिछले महीने भी हुआ हादसा…

बता दें कि दिल्ली में इसी तरह की एक घटना पिछले महीने भी हुई थी. दिल्ली के मॉडल टाउन में भारी बारिश के दौरान पुनर्निर्माण के लिए ध्वस्त की जा रही एक जर्जर इमारत के ढहने से तीन लोग घायल हो गए थे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More