Mahakumbh: महाकुंभ से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां महाकुंभ के सेक्टर 22 छतनाग झूंसी में बने टेंट सिटी में एक बार फिर आग लग गई. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. जब तक लोग कुछ समझ पाते आगे ने विकराल रूप धारण कर लिया. टेंट सिटी के दर्जन भर से अधिक टेंट जलकर राख हो गए. सीनियर अफसर भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. हालांकि इस अगलगी में अभी तक जन हानि की कोई खबर सामने नहीं आई है.
19 जनवरी को भी लगी थी आग…
बता दें कि इससे पहले 19 जनवरी को भी आग लगी थी, जिसमें कई टेंट जलकर रख हो गए थे. गौरतलब है कि उस दौरान शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में स्थित गीता प्रेस के कैंप में आग लगी, जिससे करीब 180 कॉटेज जलकर राख हो गए थे. उन कॉटेजों में रखे 13 एलपीजी सिलिंडर भी आग की चपेट में आकर फट गए, जिससे अफरातफरी मच गई थी. मेला प्रशासन के अनुसार, आग की चपेट में आने से 40 झोपड़ियां और 6 टेंट भी जलकर नष्ट हो गए थे.
ALSO READ : महाकुंभ: अब तक 27.58 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान, आज 90 लाख से पार
फायर ऑपरेशन के लिए तैनात है AWT, 50 फायर फाइटिंग पोस्ट
महाकुंभ नगरी में फायर ऑपरेशंस के लिए एडवांस्ड फीचर वाले 4 आर्टिकुलेटिंग वाटर टावर (LWT) तैनात की गई हैं. इनमें वीडियो-थर्मल इमेजिनिंग जैसा एडवांस सिस्टम है. इसका इस्तेमाल बहुमंजिली और ऊंचाई वाले टेंट की आग बुझाने के लिए किया जाता है. LWT 35 मीटर की ऊंचाई तक आग बुझा सकती है.
ALSO READ : स्पेस से जल्द लौटेंगी सुनीता विलियम्स, ट्रंप ने किया हस्तक्षेप
कल एंबुलेंस में लगी थी आग…
मौनी अमावस्या सनान के दिन भी आग लगने की एक घटना हुई थी. भगदड़ के बाद जब महाकुंभ मेला क्षेत्र से एक एंबुलेंस किसी घायल श्रद्धालु को हॉस्पिटल ले जा रही थी, तभी उसमें आग लग गई. बताया जा रहा है कि अचानक एंबुलेंस के इंजन से धुंआ उठने लगा और इसके बाद आग ने पूरी एंबुलेंस को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने के बाद आसपास के लोग तुरंत एक्टिव हो गए और आग बुझाने की कोशिश की.