लखनऊ : मामूली विवाद में दो पक्षों में पथराव, कई घायल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गुडम्बा थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित उलरापुर गांव में बीते देर-रात मामूली विवाद में कहासुन के बाद दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। मारपीट, प्रदर्शन और दहशत फैलाने के उदेश्य से दोनों पक्षों की तरफ से पथराव किया गया। देर रात तक पुलिस इस घटना को दबानें में लगी हुयी थी।
दर्जन भर घायल
बताया गया कि इस मामले में एक दर्जन लोग गंभीर रुप से चोटिल हुये है। अगर पुलिस की बाते पर यकीन करें तो तहरीर मिलने के बाद घटना को ग भीरता से लेते हुये पुलिस ने दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार गुड़बा मिश्रिख निवासी राजन सिंह भदौरिया के ससुर राकेश सिंह का उलारपुर गांव में मकान बन रहा है।
यह भी पढ़ें : यूपी : 2016 के बाद एक बार फिर मिड-डे मील योजना का होगा ऑडिट
यह था मामला
गुरुवार रात राजन ने सीमेंट मंगवाई थी। जिसे लेकर ट्रैक्टर ड्राइवर उनके प्लॉट पर जा रहा था। पक्ष के राजन के अनुसार प्लॉट से कुछ दूर पहले सीमेंट की बोरी गिर गई। कुछ देर बाद वह बोरी उठाने पहुंचे तो उलारपुर निवासी छोटे मोटरसाइकिल पर बोरी रखते हुये दिखाई पड़ा।
विरोध करने पर वह मोटरसाइकिल समेत सड़क पर गिर पड़ा। इससे मोटरसाइकिल थोड़ी सी क्षतिग्रस्त हो गयी। आरोप है कि इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरु हो गई। विवाद बढऩे पर दोनों तरफ से लोग जमा होकर पथराव करने लगे।
इंस्पेक्टर ने बताया
इंस्पेक्टर रितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मारपीट में राजन सिंह, राकेश, आशीष, ज्ञानेंद्र, हिमांशु, मनोज, अंकित और अशोक चोटिल हुये हैं। वहीं दूसरे पक्ष से छोटे की ओर से मुन्ना, राजू, रामनरेश, रामपाल और चंद्रा को चोटें आईं है। फिलहाल दोनों ओर से मुकदमा दर्ज कर आगे की काररवाई की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)