फिर मंत्री बनाये जा सकते हैं हारे हुए कई मंत्री

नई दिल्लीः पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर चल रही बैठक अब ख़त्म हो गई है. इस बैठक में अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस बैठक में नई सरकार बनाने और भाजपा और उसके सहयोगी दलों को मंत्रिमंडल में जगह देने और शपथ ग्रहण के तैयारियों को लेकर चर्चा हुई. कहा जा रहा है कि इस दौरान मोदी मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों को फिर से मंत्री बनाया जा सकता है.

विवादित मंत्रियों से दूरी बना सकती है BJP…

कहा जा रहा है कि मोदी 2 में रहे कई मंत्रियों को इस बार फिर से मौका मिल सकता है. जानकारी यह भी मिल रही है कि पिछली सरकार में विवादित रहे कई मंत्रियों को फिर से मौका नहीं देना चाहती. कहा जा रहा है पार्टी एक बार फिर BJPस्मृति ईरानी और राजीव चंद्रशेखर को मौका मिल सकती है. यह भी कहा जा रहा है कि इन दोनों को मंत्री बनने के बाद 6 महीने के बाद लोकसभा का चुनाव जीतना पड़ेगा या राज्यसभा से सांसद बनेंगे.

स्मृति और चंद्रशेखर हारे…

बता दें कि अमेठी से इस बार स्मृति ईरानी को कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने चुनाव हरा दिया है. किशोरीलाल शर्मा ने स्मृति ईरानी को 1 लाख 67 हजार वोटों से मात दी है. वहीं, इस सीट पर स्मृति ईरानी ने 2019 लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस नेता और इस सीट से कई बार के विधायक राहुल गांधी को मात दी थी. वहीं इस बार केरल की तिरूअनंतपुरम से कांग्रेस के शशि थरूर ने जीत हासिल की है. इस सीट से BJP के टिकट पर चुनाव लड़ रहे राजीव चंद्रशेखर चुनाव हार गए है.

2009 से चुनाव जीत रहे है शशि थरूर …

बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर इस लोकसभा सीट से 2009 से लगातार चुनाव जीत रहे हैं. इस बार भी उन्होंने कड़े मुकाबले में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को मात दे दी है. लेकिन इस बार उनके जीत का अंतर बहुत कम रहा है. इस बार थरूर मात्र 16000 वोटों से जीतें है.

भाजपा में आए बाहरियों को जनता ने नकारा…

BJP को नहीं मिला बहुमत…

इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत नहीं मिली है. हालांकि पार्टी के नेतृत्व में NDA ने पूर्ण बहुमत मिला है, NDA ने 292 का आंकड़ा पार किया है और बहुमत हासिल किया है जबकि INDIA गठबंधन को 234 सीट मिली है. वहीं ब्ज्पको इस बार 240 सीटों में जीत मिली है जबकि कांग्रेस को 99 सीटों पर जीत मिली है.