मोदी सरकार के कामों की चोरी न करे दिल्ली सरकार – मनोज तिवारी
देश की राजधानी दिल्ली में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। मंगलवार को दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पत्रकार वार्ता कर आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल पर शब्दबाण चलाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल को झूठ बोलने में महारथ हासिल हैं। वह एक बार पुनः झूठ बोलकर दिल्ली को गुमराह कर रहे हैं।
मनोज तिवारी ने बोला जमकर हमला
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम हो रहा है, वह सही है, लेकिन इसमें केजरीवाल सरकार का कोई योगदान नहीं है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने ग्रीन शुल्क का उपयोग नहीं किया।
यह भी पढ़ें : कानपुर: महिला से हैवानियत की हदें पार, गड्ढे में शव बरामद
केंद्र सरकार ने प्रदूषण को समझा चुनौती
सांसद मनोज तिवारी ने आगे बोलते हुए कहा कि, केंद्र सरकार ने दिल्ली में प्रदूषण को समाप्त करने के काम को चुनौती के रूप में लिया है। केंद्र सरकार ने ही एनएच 9 का और पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का काम पूरा किया, जिससे दूसरे राज्यों में जाने वाले ट्रक अब दिल्ली में नहीं आते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल बताएं उन्होंने क्या किया। केंद्र सरकार ने ही बदरपुर थर्मल प्लांट को बंद कराया। बवाना पावर प्लांट को गैस उपलब्ध कराया। बीएस 4 और बीएस 6 ईंधन की व्यवस्था की।
केजरीवाल सरकार करे काम
आम आदमी पार्टी पर शब्द प्रहार करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक बसें नहीं खरीदी। मेट्रो फेज 4 में देरी के लिए केजरीवाल सरकार ही जिम्मेदार है। दूसरी तरफ प्रदूषण फैलाने वाली अदौयोगिक इकाइयों के खिलाफ केजरीवाल सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है। केंद्र सरकार ई वाहनों को बढ़ावा दे रही है। केजरीवाल सरकार को चाहिए कि वह काम करे, मोदी सरकार के कामों की चोरी न करे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)