Manoj Kumar: बॉलीवुड एक्टर मनोज कुमार का आज 87 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन में होगा. उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें देशभक्ति फिल्मों के लिए जाना जाता था. देश में जब भी कभी देशभक्ति फिल्म बनती थी तो उनका नाम सबसे पहले आता था. उन्हें भारत कुमार के नाम से भी जाना जाता था. मनोज कुमार की उपकार, पूरब-पश्चिम, क्रांति, रोटी-कपड़ा और मकान, शोर आदि उनकी बेहद कामयाब फिल्में रहीं.
मनोज कुमार को मिले 7 फिल्म फेयर पुरस्कार
गौरतलब है कि मनोज कुमार को उनके जीवन में 7 फिल्म फेयर पुरस्कार मिले. इसमें उनको पहला पुरस्कार उनकी फिल्म उपकार के लिए दिया गया था. मनोज कुमार ने उपकार फिल्म में 4 अवार्ड जीते थे जिसमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट स्टोरी और बेस्ट डायलॉग के अवार्ड शामिल थे. इतना ही नहीं इसके बाद साल 1992 में उन्हें पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया. 2016 में उन्हें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से भी नवाजा गया.
दिलीप के चलते मनोज रखा नाम…
कहा जा रहा है कि बॉलीवुड में कदम रखने से पहले वह दिलीप कुमार के बड़े प्रशंसक थे. मनोज कुमार को दिलीप साहब की फिल्म शबनम (1949) इतनी पसंद आई थी कि उन्होंने उसे कई बार देखा. फिल्म में दिलीप कुमार का नाम मनोज था. जब मनोज कुमार फिल्मों में आए तो उन्होंने दिलीप कुमार के नाम पर ही अपना नाम भी मनोज कुमार कर लिया.
शास्त्रीजी के कहने पर बनाई उपकार फिल्म…
बता दें कि बॉलीवुड में उन्होंने हमेशा से देशभक्ति फिल्मों में काम किया. 1965 में मनोज कुमार देशभक्ति पर बनी फिल्म “शहीद” में स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह के रोल में नजर आए थे. फिल्म जबरदस्त हिट रही और इसके गाने ‘ऐ वतन, ऐ वतन हमको तेरी कसम’, ‘सरफरोशी की तमन्ना’ और ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ काफी पसंद किए गए थे.
कहा जा रहा है कि यह फिल्म लाल बहादुर शास्त्री जी को काफी पसंद आई जिसके बाद उन्होंने मनोज कुमार को “जय जवान- जय किसान” के नारे पर एक फिल्म बनाने को कहा. इसी के बाद मनोज कुमार ने साल 1967 इसी नारे को लेकर “उपकार” फिल्म बनानी शुरू कर दी.
ALSO READ : Trump के टैरिफ से अमेरिकी शेयर बाजार धडाम, मंदी की आहट…
उपकार से मिला भारत कुमार का नाम…
1967 में फिल्म बनी थी उपकार. इसी फिल्म में मनोज कुमार का नाम था भारत. इस फिल्म का एक मशहूर गाना था जो आज भी देशभक्ति गानों में टॉप पर आता है. उस गाने के बोल थे…”मेरे देश की धरती सोना उगले”.. .इसके बाद मनोज कुमार को मीडिया भारत कहने लगा और वह इस नाम से मशहूर हो गए.
ALSO READ : सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने भेजी लिस्ट, ये न्यायिक अधिकारी बनेंगे हाईकोर्ट के जज
लाल बहादुर शास्त्री ने फिल्म बनवाई लेकिन देख नहीं पाए…
कहा जा रहा है कि उपकार फिल्म तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कहने पर मनोज कुमार ने बनाने में जुट गए थे. उसी दौरान शास्त्रीजी 1966 में ताशकंद (उज्बेकिस्तान) के दौरे पर गए थे. वहीं ताशकंद में ही इंडो-पाकिस्तान वॉर में शांति समझौता साइन करने के अगले दिन 11 जनवरी 1966 को उनकी मौत हो गई. दूसरी ओर यह फिल्म 11 अगस्त 1967 को रिलीज हुई थी.