राजनीति में शामिल हो सकते हैं मनोहर पर्रिकर के बेटे
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे राजनीति में प्रवेश कर सकते है। बेटों ने एक बयान जारी कर इसके संकेत दिये है। दिवंगत हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोहर पर्रिकर का लंबे समय तक आग्नेयाश्य संबंधी बीमारी के कारण 17 मार्च को निधन हो गया था।
देश के पूर्व रक्षामंत्री रहे पर्रिकर की निधन के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि उनके पूत्र उत्पल और अभिजात लोकसभा चुनाव या फिर अपने पिता के निधन के बाद खाली हुए विधानसभा सीट पणजी से उपचुनाव लड़ सकते हैं।
पिता की विरासत को जारी रखेंगे बेटे-
उनके दोनों बेटों की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘हम राज्य और राष्ट्र के लिए मनोहर पर्रिकर की सेवा और समर्पण की विरासत को जारी रखते हुए उनके जीवन का सम्मान करेंगे।’
जारी बयान में बेटों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार जताया है। बेटों ने पर्रिकर की बीमारी के दौरान उनके समर्थन के लिए प्रधानमंत्री को भी धन्यवाद दिया। बता दें कि मनोहर पर्रिकर के एक बेटे का नाम उत्पल पर्रिकर और दूसरे का नाम अभिजात पर्रिकर है।
प्रमोद सावंत हैं गोवा ने सीएम-
मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा विधानसभा के स्पीकर और बीजेपी नेता प्रमोद सावंत को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया। गोवा को नया सीएम मिलने के बाद से राजनीतिक उठापटक तेज है। कुछ दिनों पहले ही एमजीपी पार्टी से बीजेपी में शामिलल हुए मनोहर अजगांवकर को उपमुख्यमंत्री का पद दिया गया है।
यह भी पढ़ें: पर्रिकर थे ताजी हवा के झोंकों का अहसास
यह भी पढ़ें: कौन होगा अगला ‘रक्षामंत्री’ राजनाथ, सुषमा, गडकरी या प्रभू?
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)