जब गरीबों के बीच जा पहुंचा सेंटा क्लॉज
सेंटा क्लॉज की कहानी सभी ने अपने बचपन में पढ़ी और सुनी होगी लाल ड्रेस और सफेद दाढ़ी में हाथ में झोला लेकर एक बाबा आएगा और अपने साथ खूब सारे खिलौने और टॉफी लाएगा। क्या हो अगर वही सेंटा आपके सामने एकदम से आ जाएं तो…
जी हां दरअसल सोमवार की रात ऐसा ही कुछ हुआ जब एमपी के अशोकनगर की कलेक्टर मंजू शर्मा साथ में सेंटा क्लॉज को लेकर गरीबों और जरुरतमंदों तक जा पहुंचे। सेंटा ने अपने साथ फल और गर्म कपड़े बांटे। उन्हें देख खुशी से फूले न समाएं लोग।
जरूरतमंदों को गर्म कपड़ें वितरित किए
मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में सोमवार रात जिला प्रशासन की अनोखी पहल देखने को मिली। जहां सोमवार रात को अशोकनगर कलेक्टर मंजू शर्मा और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम सेंटा क्लॉज को साथ लेकर कलेक्टर निवास से निकलीं और इस टीम ने स्टेशन सहित शहर के पिछड़े क्षेत्रों में पहुंचकर गरीब लोगों और जरूरतमंदों को गर्म कपड़ें वितरित किए।
Also Read : वोट दूंगा तो अखिलेश को…कह रहा था दिव्यांग, भाजपा नेता ने मुंह में ठूस दिया डंडा
कलेक्टर मंजू शर्मा ने बताया कि भीषण सर्दी को देखते हुए क्रिसमस के त्योहार पर जनसहयोग से यह मुहीम चालू की गई है। उनका प्रयास रहेगा कि यह मुहीम आगामी 31 दिसम्बर तक जारी रहे। इज़के लिए कलेक्टर ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों से अपील की है।
मंजू शर्मा ने सबसे पहले एक श्रमिक को गर्म कंबल बांटे
इस अनोखी पहल की शुरुआत में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के साथ सेंटा क्लॉज नए बस स्टेंड पर घने अंधेरे के बीच पतली चादर ओढ़कर सो रहे खरगोन से आए मजदूरों के पास पहुंचा। जहां सेंटा क्लॉज ने सोते हुए मजदूरों को जगाया और उनको फल, बिस्कुट सहित मिठाई के पैकेट थमा दिए गए। इस बीच कलेक्टर डा. मंजू शर्मा ने सबसे पहले एक श्रमिक को गर्म कंबल दी।
बाद में मौजूद सभी श्रमिकों सहित बच्चों ने कंबल और मिठाई लेकर तालियां बजाते हुए प्रशासनिक टीम का अभिवादन किया। इसके बाद टीम नेहरू डिग्री कॉलेज पर पर निर्माण कार्य के लिए आए श्रमिकों की तरफ निकल गई।
रात को टीम ने कॉलेज, तहसील कार्यालय पर काम कर रहे श्रमिकों सहित उनके परिजनों को गर्म कपड़ें वितरित किए.वहीं बाद में यह टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर जरूरत मंदों को कपड़ें बांटे. इस मौके पर एडीएम डा. अनुज रोहतगी, एसडीएम नीलेश शर्मा, तहसीलदार इसरार खान, नायब तहसीलदार, पीआरओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)