सत्येंद्र जैन के बाद मनीष सिसोदिया की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
पिछले कई दिनों से दिल्ली के उप-राज्यपाल ऑफिस में अनशन पर बैठे मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ने के बाद आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिसोदिया के पेशाब में कीटोन के स्तर में तेजी से वृद्धि के बाद उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मनीष सिसोदिया को अस्पताल ले जाया जा रहा है
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद ट्वीट कर मनीष सिसोदिया की तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ” मनीष सिसोदिया को अस्पताल ले जाया जा रहा है। मनीष सिसोदिया की जांच कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि उनकी स्थिति कभी भी गंभीर हो सकती है। इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को तबीयत बिगड़ने के बाद रविवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Also Read : बेवफाई से नाराज पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट काटने की दे डाली सुपारी
जैन मंगलवार से भूख हड़ताल पर हैं। इस कारण शनिवार को उनके रक्त में शर्करा का स्तर गिर गया था। सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलते ही समाजवादी पार्टी (सपा) नेता और राज्यसभा सांसद प्रो. राम गोपाल यादव शाम को उनसे मिलने लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल पहुंचे।
केजरीवाल की मांगों का हम पूर्ण समर्थन करते हैं
इस दौरान उन्होंने जैन और सिसोदिया से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की मांगों का हम पूर्ण समर्थन करते हैं, यदि ज़रूरत पड़ेगी तो हम साथ में धरने पर भी बैठेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)