…जब मेनका गांधी ने खुलेआम दे दी अधिकारी को लगाई फटकार
अपने सख्त मिजाज के लिए चर्चित केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने एक अधिकारी पर गुस्सा उतारते हुए उसे सरेआम गाली तक दे दी। केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री मेनका गांधी का यह विडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है।
लोगों ने सप्लाई अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया
यहां वह एक पब्लिक मीटिंग में अधिकारी की क्लास लगाते हुए दिख रही हैं, साथ ही अपशब्द भी बोल रही हैं।दरअसल मामला कोटा सिस्टम में भष्टाचार का है। मेनका गांधी यूपी के बहेड़ी जिले में जनता दरबार लगा रही थीं। यहां पहुंचे लोगों ने सप्लाई अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।
also read : ऋषि कपूर ने प्रिया प्रकाश को कहा- मेरे टाइम पर क्यों नहीं आईं आप?
विडियो में मेनका गांधी अधिकारी पर भड़कते हुए बोल रही हैं, ‘शर्म आनी चाहिए तुमको, क्या इज्जत है तुम्हारी, आदमी इज्जत पर जीता है, खाने पर नहीं।’ इसके बाद मेनका ने उन्हें अपशब्द बोलते हुए कहा, ‘उसके ऊपर से लोगों का खाते हो, क्या इज्जत है तुम्हारी।
‘मैम आप ऐसा न बोलें।’ और अपनी सफाई देने लगे
सब लोग तुम्हें यहां गंदा-गंदा बोल रहे हैं। अच्छा लगता है तुम्हें?’इसके बाद मेनका के अपशब्द बोलने पर अधिकारी ने असहमति जताते हुए कहा, ‘मैम आप ऐसा न बोलें।’ और अपनी सफाई देने लगे।
NBT
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)