लड़की के Love Marriage से आहत हुए पिता, छपवाए जिंदा बेटी के मृत्युभोज का कार्ड
21वीं सदी में भी प्रेम विवाह को लोग गलत ही मानते हैं। शायद इसी लिए जब 19 साल की बेटी ने अपने मर्जी से शादी की तो पिता ने अपनी जीवित बेटी का मृत्युभोज का कार्ड छपवा डाले।
यह मामला मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले का है जहां एक पिता ने अपनी जीवित बेटी का मृत्युभोज कार्ड छपवाया। अफजलपुर थाना क्षेत्र के कुचदौड़ गांव में एक 19 साल की लड़की ने अपने बचपन के दोस्त के साथ भागकर शादी कर ली।
इस पर जब पिता ने बेटी को समझाने की कोशिश की तो बेटी ने पिता को पहचानने से इंकार कर दिया और उनके साथ जाने से मना कर दिया।
इसके बाद थाने में जब बेटी और पिता का आमना-सामना हुआ तो बेटी ने यहां भी पिता को पहचानने से इंकार किया। बेटी ने कहा कि वह उन्हें नहीं पहचानती।
पिता ने लड़की से तोड़ दिए सारे रिश्ते-
थाने में लड़की ने शपथ पत्र देते हुए पति के साथ रहने की इच्छ जाहिर की। इसके बाद लड़की को कानूनी तौर पर उसके पति के साथ रहने की इजाजत मिल गई।
लेकिन यह बात लड़की के पिता को नागवार गुजरी। उन्होंने अपनी लड़की से सारे रिश्ते तोड़ दिए। साथ ही जीवित बेटी के मृत्यु भोज के कार्ड छपवाया। मामले के सामने आने के बाद सब हैरान है।
हालांकि समाज के अन्य लोगों के समझाने के बाद पिता ने मृत्यु भोज को निरस्त कर दिया लेकिन जीवित बेटी के मृत्युभोज के कार्ड छपवाना हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: लव मैरिज कर युवती ने लगाई सुरक्षा की गुहार, VIDEO में कहा- मुझे मेरे पापा से बचाओ
यह भी पढ़ें: Video: BJP विधायक की बेटी ने की लव मैरिज, कहा- पापा से जान का खतरा
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)