सनकी युवक ने मंगेतर को खेत में बुलाकर कुल्‍हाड़ी से काटा, कैरेक्‍टर पर था शक

murder

शक और नाराजगी के चलते एक युवक ने अपनी ही मंगेतर की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी। युवक को शक था कि मंगेतर करैक्टरलेस है।

मामला राजस्थान के नागौर जिले का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सि‍रफिरा युवक अपनी मंगेतर पर बिना बात के शक किया करता था।

इसके चलते उसने मंगेतर को खेत मे मिलने के बहाने बुलाकर उसके गले और पीठ पर कुल्हाड़ी से जोरदार वार किया।

सि‍रफिरे युवक ने मंगेतर की लाश को खेत की मेढ़ के सहारे की खाई में दबा दिया और ऊपर से मिट्टी डाल वहां से फरार हो गया।

rajasthan police

जब खेतों में काम करने वालों ने शव दबे होने की सूचना पुलिस को दी तब शव की शिनाख्त शेडोखन गांव की निवासी के रूप में हुई।

जब युवती के घर वालों को बुलाया तो उन्होंने शव लेने से ही इंकार कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस के आगे विरोध जताया और पहले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।

पुलिस के समझाने के बाद मामला शांत हुआ। उसके बाद पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को देकर अंतिम संस्कार कराया।

युवक ने हत्या करना कबूला है। संबंधित मामले की एफआईआर जायल थाने में की गई है।

यह भी पढ़ें: बिहार : आपसी विवाद में पिता-पुत्र की हत्या, 6 लोग गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: बलरामपुर में पत्रकार की जघन्य हत्या, सख्त कारवाई और आर्थिक सहायता की मांग

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)