वीडियो देख इमोशनल हुए IPS अफसर, बोले- आंखें नम हो गईं
भारत में बढ़ते कोरोना मामलों के कारण कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। देखकर आपके आंखें भी नम हो जाएंगी। एक बुजुर्ग महिला सड़क किनारे बैठी थी।
भूखी बुजुर्ग महिला को देखकर शख्स का दिल पसीज गया और उसने बुजुर्ग महिला को पानी की बोतल और खाना दिया। देखकर महिला रोने लगी और पैसे निकालकर देने लगी। इस वीडियो को देखकर आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा भी इमोशनल हो गए। उन्होंने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग महिला को शख्स पानी की बोतल देता है और फिर खाने का पैकेट देता है। देखकर बुजुर्ग महिला रोने लगती है। वो जैसे ही पैसे निकालकर देने लगती है, तो शख्स मना कर देता है।
यह भी पढ़ें : शराब से हुई मौतों को लेकर बड़ी कार्रवाई, निलंबित किए गए थानेदार और दारोगा
आईपीएस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘वीडियो में सहायता मिलने पर माताजी की खुशी देख आंखें नम हो गयीं। वे पैसे भी दे रहीं थीं, लेकिन सहायता करने वाले सहजता से मना किया। बुज़ुर्गों को इस हाल में देखकर दुख होता है। जहां बुज़ुर्गों को यूं हाशिये पर छोड़ा जाएगा, उस समाज का पतन निश्चित है। कृपया बुजुर्गों का ख्याल रखें।’
वीडियो में सहायता मिलने पर माताजी की खुशी देख आंखें नम हो गयीं. वे पैसे भी दे रहीं थीं, लेकिन सहायता करने वाले सहजता से मना किया.
बुज़ुर्गों को इस हाल में देखकर दुख होता है. जहां बुज़ुर्गों को यूं हाशिये पर छोड़ा जाएगा, उस समाज का पतन निश्चित है.Please take care of elderlies! pic.twitter.com/5SQZgBCSot
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) April 25, 2021
इस वीडियो को उन्होंने 25 अप्रैल को शेयर किया था, जिसके अब तक लाखों व्यूज हो चुके हैं। साथ ही 10 हजार से ज्यादा लाइक्स और ढाई हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]