कोरोना के खिलाफ ममता दीदी सड़क पर
कोरोना वायरस की दहशत पूरे दुनिया में है। अपने देश में भी इसके मामलों में इजाफा हो रहा है। हर कोई अपने अपने तरीके से इस वायरस से निजात पाने में लगा हुआ है। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी तो इस कोरोना वायरस के खिलाफ सड़क पर उतर आयी हैं। एक सब्जी विक्रेता को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ वो सड़क पर खुद से गोल बना कर कर रही हैं। उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : …तो जल्द ‘कोरोना मुक्त’ होगी काशी, पूरी है तैयारी !
ईंट उठायी और हो गयीं शुरू
हुआ यूं कि सीएम ममता दीदी कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन का निरीक्षण करने शहर में निकली थीं। उन्हेंत रास्ते में फुटपाथ पर एक सब्जी वाला दुकान सजाये मिला। उन्होंने पहले उसे हर आने वाले ग्राहक से दूर से बात करने को कहा और सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी दी। सिर्फ इतना ही नहीं एक ग्राहक से दूसरे ग्राहक के बीच तकरीबन दो मीटर की दूरी रखने के लिए उन्होंहने दुकान के सामने पड़ी ईंट उठायी और उससे सड़क पर एक के बाद एक गोले बनाने लगी। जबकि अधिकारी उनसे गोले बनाने के लिए ईंट मांगते रहे। पर वे उसकी बातों को नजरअंदाज कर एक के बाद एक गोले बनाती रहीं। एक सीएम का सड़क पर उतर कर खुद अपने हाथों से इस तरह का काम करना लोगों का खासा पसंद आ रहा है।
यह भी पढ़ें : मंडियों में दिख रही है मनमानी तो दुकानों पर दिख रही है ‘सोशल डिस्टेंसिंग’
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]