ममता के कमिश्नर सीबीआई के समाने हाजिर हो…
पंश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद बोली ये हमारी लोकतंत्र की जीत है। नैतिक तौर पर ये हमारी जीत है।
केंद्र संविधान का उल्लघन कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करती हूं। इस मामले की 20 फरवरी को अगली सुनवाई होगी। मैं जल्द बाजी में कोई फैसला नहीं लूंगी।
कहा कि आज की सुनवाई जनता की जीत है। अवमानना की अर्जी सुप्रीम कोर्ट में स्वीकार नहीं। सिर्फ राजीव नहीं पूरे देश के लिए लड़ रही हूं।
CBI को लेकर उठे विवाद के बाद मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी का धरना आज तीसरे दिन भी जारी है। इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई जिसमें कोर्ट ने कहा कि कमिश्नर को पूछताछ के लिए CBI के सामने पेश होना पड़ेगा। वहीं ममता बनर्जी ने कहा कि हमारी नैतिक जीत हुई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)