केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का बड़ा आरोप, हिंसा को बढ़ावा दे रहीं ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल में हिंसा जारी है। 2019 लोकसभा के नतीजों के बाद से तनाव बरकरार है। जारी हिंसा के बीच केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह हिंसा के लिए कार्यकर्ताओं और पुलिस का इस्तेमाल कर रहीं हैं।
एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बाबुल सुप्रियो ने कहा कि ममता खुद ही राज्य में हिंसा को बढ़ावा दे रहीं है। उन्होंने कहा कि यह एक और चौंकाने वाला खुलासा है कि आरोपियों का रोहिंग्या लोगों से संपर्क है।
सरकार के पास सत्ता में रहने का अधिकार नहीं-
उन्होंने कहा कि इस सरकार के पास सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। पिछले हफ्ते उत्तर 24 परगना में 5 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई थी। हत्या के विरोध में निकाले गए एक माच्र के बाद केंद्रीय मंत्री ने यह बयान दिया था।
हो रही राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग-
लगातार हो रही हिंसा के विरोध में भाजपा नेता राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रहे हैं। भाजपा महासचिव और बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राज्य में जिस तरह हिंसा फैल रही है, वहां राष्ट्रपति शासन भी लग सकता है।
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में हिंसा बरकरार, उठी राष्ट्रपति शासन की मांग
यह भी पढ़ें: BJP विधायक विवादित बयान, राजनैतिक दरिद्र हैं अखिलेश और मायावती
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)