राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद खरगे का पहला ट्वीट, इकॉनमी को लेकर BJP पर कसा तंज
कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पहला पोस्ट किया हैं. इस पोस्ट के माध्यम से खरगे ने केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ निशाना साधा है. खरगे ने इकॉनमी को लेकर चिंता जताई है. साथ ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के डॉलर-रुपया वाले बयान पर तंज भी कसा है. बीते सोमवार को कांग्रेस के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में मल्लिकार्जुन खरगे ने पदभार ग्रहण किया था.
मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने हैंडल से ट्वीट में लिखा
‘डॉलर के मुकाबले फिर रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, 83 पार पहुँचा. गिरता रुपया हमारी इकॉनमी के लिये काफी खतरनाक साबित हो सकता हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि रुपया कमज़ोर नहीं हो रहा, डॉलर मज़बूत हो रहा है. सिर्फ बयानों से काम नहीं चलेगा, केंद्र सरकार को जल्द ही ठोस कदम उठाने होंगे.’
डॉलर के मुकाबले फिर रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, 83 पार पहुँचा।गिरता रुपया हमारी इकॉनमी के लिये काफी खतरनाक साबित हो सकता हैं।
वित्त मंत्री ने कहा कि रुपया कमज़ोर नहीं हो रहा, डॉलर मज़बूत हो रहा है।सिर्फ बयानों से काम नहीं चलेगा, केंद्र सरकार को जल्द ही ठोस कदम उठाने होंगे।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) October 20, 2022
बता दें कांग्रेस पार्टी को 24 वर्षों के बाद गैर-गांधी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के रूप में मिला है. कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव में कुल 9385 वोट पड़े थे. जिसमें मल्लिकार्जुन खरगे को 7897 वोट और शशि थरूर को 1072 वोट मिले थे. 416 वोट अमान्य करार दिए गए थे. इस तरह 8 गुना ज्यादा वोटों से खरगे ने जीत हासिल की. 80 वर्षीय मल्लिकार्जुन खरगे 50 साल से अधिक समय से राजनीति में सक्रिय हैं.
Also Read: मल्लिकार्जुन खरगे: वकालत से सियासी सफर तक, जानें कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के बारे में