India-Maldives Tension: मुइज्जू पर भड़के मालदीव के विपक्षी नेता, कहा-भारत से माफी मांगें
राष्ट्रपति मुइज्जु के शपथ लेने के बाद से ही मालदीव और भारत के बीच तल्ख़ी लगातार बढ़ती जा रही है. मालदीव में जम्हूरी पार्टी के नेता जसीम इब्राहिम ने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से औपचारिक रूप से माफी मांगने को कहा है. वहीं भारत के साथ द्विपक्षीय सम्बंधों को सुधारने के लिए ‘राजनयिक सुलह’ करने का अनुरोध किया है. इब्राहिम की यह मांग चीन समर्थक माने जाने वाले मुइज्जू की उन टिप्पणियों के संदर्भ में की गयी है जिसमें इस महीने की शुरुआत में उन्होंने किसी देश का नाम लिए बगैर भारत को धमकाने वाला देश बताया था.
Also Read : China-Taiwan Tension: ताइवान को बार-बार उकसा रहा है ड्रैगन
तीन मंत्रियों के बयान के बाद गहराया विवाद
राष्ट्रपति मुइज्जू ने मालदीव के तीन मंत्रियों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी की गई थी. इसे लेकर भारत के साथ राजनयिक विवाद के बीच 13 जनवरी को चीन की पांच दिवसीय हाई-प्रोफाइल यात्रा के बाद स्वदेश लौटने पर मुइज्जू ने कहा था, ‘हम छोटे (देश) हो सकते हैं लेकिन इससे उन्हें हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं मिल जाता.
बता दें कि मालदीव के तीनों मंत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी और भारत के प्रति विवादित टिप्पणी की गयी थी. इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच सम्बंधों में कड़वाहट आ गई है.
क्या कहा इब्राहिम ने
मालदीव के विपक्षी पार्टियों द्वारा राष्ट्रपति मुइज्जू के खिलाफ महाभियोग लाने की तैयारी चल रही है. मालदीव के विपक्षी नेता ने कहाकि किसी भी देश के बारे में खासतौर पर पड़ोसी देश के बारे में इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए, जिससे रिश्तों पर असर पड़े. देश के प्रति हमारा दायित्व है. इस पर हमें विचार करना चाहिए. उन्होंने कहाकि इस फरमान को रद्द नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि इससे केवल राष्ट्र को नुकसान होगा. मैं मुइज्जू से कहूंगा कि ऐसा नहीं करना चाहिए. साथ ही, मैं राष्ट्रपति मुइज्जू से चीन यात्रा के बाद अपनी टिप्पणियों के सम्बंध में भारत सरकार और प्रधानमंत्री मोदी से औपचारिक रूप से माफी मांगने का आह्वान करता हूं.
पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा है विवाद की मुख्य वजह
मालदीव की अर्थव्यवस्था उसके देश में आए पर्यटकों पर निर्भर करती है. इसमें सबसे बड़ा हिस्सा भारतियों का है. कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने लक्षद्वीप की यात्रा की थी और देश के नागरिकों से कहा था कि देश के लोगों को इन जगहों पर घूमना चाहिए. इसके बाद से ही मालदीव आग बबूला हो गया और वहां के मंत्री इसका विरोध करने लगे. इसके बाद भारत के लोगों ने बायकॉट मालदीव का हैशटैग चला दिया. इस दौरान मालदीव जाने वाली कई फ्लाइट्स और होटल बुकिंग भी कैंसिल कर दी गईं.
महाभियोग से बचने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे मुइज्जू
मालदीव सरकार ने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पर महाभियोग चलाने की विपक्ष की योजना के मद्देनजर संसद के स्थायी आदेशों में हुए हालिया संशोधन को लेकर उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. इस संशधोन के बाद महाभियोग की प्रक्रिया आसान हो गई है. अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने याचिका दायर की थी. रविवार को सदन में मुइज्जू के मंत्रिमंडल के लिए चार सदस्यों को मंजूरी देने को लेकर मतभेदों के बाद सरकार समर्थक सांसदों और विपक्षी सांसदों के बीच हाथापाई हुई थी.
मालदीव की संसद में बहुमत वाले मुख्य विपक्षी दल मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (डक्च्) ने सोमवार को राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के मंत्रिमंडल के तीन सदस्यों की मंजूरी रोक दी थी. इसके तुरंत बाद एमडीपी ने घोषणा की थी कि उन्होंने राष्ट्रपति मुइज्जू पर महाभियोग चलाने के लिए एक प्रस्ताव प्रस्तुत करने की योजना बनाई है और उन्होंने पहले ही इसके लिए हस्ताक्षर की प्रक्रिया शुरू कर दी है. हालांकि सोमवार शाम तक तीनों मंत्रियों को फिर से नियुक्त कर दिया गया.