महातिर मोहम्मद के दावे फेल, मलेशिया के नए प्रधानमंत्री होंगे मोहिउद्दीन यासीन
लगातार कोशिशों के बावजूद महातिर मोहम्मद को नया प्रधानमंत्री नहीं चुना गया है।
कश्मीर मुद्दे और नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बयान देकर भारत से दुश्मनी मोल लेने वाले मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद को अपने ही देश में झटका लगा है। लगातार कोशिशों के बावजूद महातिर मोहम्मद को नया प्रधानमंत्री नहीं चुना गया है।
राजभवन ने मलेशिया के पूर्व गृह मंत्री मोहिउद्दीन यासीन को शनिवार को मलेशिया का नया प्रधानमंत्री बनाने का फैसला लिया है। शाही अधिकारियों ने बताया कि मोहिउद्दीन रविवार को पद की शपथ लेंगे।
इसी के साथ महातिर के प्रधानमंत्री के तौर पर इस्तीफा देने और सुधारवादी सरकार के गिरने के बाद एक हफ्ते तक चले सियासी संकट के भी समाप्त होने की संभावना है।
महातिर के बयान पर भारत ने जताया था ऐतराज-
महातिर ने जिस तरह से कश्मीर और नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बयान दिया उसका भारत ने विरोध दर्ज कराया था।
भारत ने साफ तौर पर कहा था कि कश्मीर और सीएए का मुद्दा दोनों उसके आंतरिक मसले हैं और इन पर बोलने का मलेशियाई पीएम को कोई हक नहीं है।
यह भी पढ़ें: मलेशिया में दो भारतीयों की हत्या, परिजन परेशान
यह भी पढ़ें: मलेशिया के प्रधानमंत्री से मिले PM मोदी, उठाया जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण का मामला